Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ .भोज कुमार शर्मा का स्वागत अहमदिया हनीफिया इंटर कॉलेज आगरा में हुआ। अपने स्वागत भाषण में शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ.भोज कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है। शिक्षक को नई शिक्षा नीति के अनुसार अपने आप को आधुनिक बनाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों का हित संगठित रहने में है। संघर्ष के कारण शिक्षकों ने उपलब्धियां हासिल की हैं। शिक्षा विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शीघ्र ही आर पार की लड़ाई रहेगा। भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर जिला विद्यालय शिक्षक कार्यालय में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
डॉक्टर भोज कुमार शर्मा ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सहयोग करेगा परंतु उससे पहले शिक्षकों को पिछले वर्ष का मूल्यांकन पारिश्रमिक अभी तक नहीं मिला है जिससे शिक्षकों में रोष है। पिछले वर्ष के परिश्रम का भुगतान शीघ्र शीघ्र किया जाए।
डॉ भोज कुमार शर्मा का सम्मान डॉ मोहम्मद जमीर, हाजी विलाल, मुईन उद्दीन, धीरज सिंह धाकड़, जितेन्द्र तिवारी, मोहम्मद रेहान, साजिद अली, साहिद रजा, सचिन कुमार सज्जन पाल सिंह, तनविजय सिंह, व्योम पांडे आदि शिक्षक नेताओं ने किया।
कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद साकिब ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद रेहान ने की
- कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को क्यूआर कोड लगाने का आदेश देना पड़ा भारी, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी औऱ उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब - July 15, 2025
- भारतीय सेना पर टिप्पणी करने के मामले में MP MLA कोर्ट ने राहुल गांधी को दी जमानत - July 15, 2025
- एक्सियम मिशन 4: 20 दिन बाद अंतरिक्ष से पृथ्वी पर लौटे कैप्टन शुभांशु शुक्ला, पीएम मोदी ने किया स्वागत - July 15, 2025