नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक स्पोर्ट्स फर्म में अपने पूर्व बिजनेस पार्टनर्स के खिलाफ कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के लिए आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है.
अर्का स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ 2017 के बिजनेस डील के सिलसिले में रांची कोर्ट में ये शिकायत दर्ज की गई है.
अर्का स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ 2017 के बिजनेस डील के सिलसिले में रांची कोर्ट में ये शिकायत दर्ज की गई है.
मिहिर दिवाकर ने कथित तौर पर एमएस धोनी के नाम पर दुनिया भर में क्रिकेट अकादमियां खोलने के लिए 2017 में क्रिकेटर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. लेकिन, शिकायत के अनुसार, वो कथित तौर पर समझौते में उल्लिखित शर्तों पर कायम नहीं रहा.
-एजेंसी
- Agra News: धर्मांतरण पर पंजाबी समाज का प्रचंड आक्रोश, प्रशासन को सराहा – अब 27 जुलाई को होगी निर्णायक बैठक - July 22, 2025
- जब शिक्षा डर बन जाए: डिग्रियों की दौड़ में दम तोड़ते सपने, संभावनाओं की कब्रगाह बनते संस्थान - July 22, 2025
- पैरेंट्स डे के अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने अपने माता-पिता के प्रति जताई भावभीनी कृतज्ञता, बताया उन्हें अपनी प्रेरणा का स्रोत - July 22, 2025