नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को 15 हजार रुपये की निजी मुचलके पर जमानत दी.
विधायक पर ईडी ने आरोप लगाया है कि अमानतुल्लाह खान जिस समय वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष थे उस समय अपने कार्यकाल के दौरान तय नियमों और सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए उन्होंने 32 व्यक्तियों की गैरकानूनी रूप से भर्ती की.
हालाकि राउज एवेन्यू कोर्ट 9 मई की इस मामले में अगली सुनवाई करेगा. Ed ने आरोप लगाया है कि अमानतुल्लाह खान ने अपने कार्यकाल के दौरान तय नियमों और सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए 32 व्यक्तियों की गैरकानूनी रूप से भर्ती की. साथ ही ईडी ने कहा है कि विधायक ने सहयोगियों के नाम पर संपत्ति हासिल करने के लिए इन अवैध भर्तियों से ‘अपराध की आय ‘ का उपयोग किया.
कोर्ट से मिली राहत
दिल्ली राऊज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को आप विधायक अमानतुल्ला खान को उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत पर दर्ज मामले में जमानत दे दी है. अदालत ने उन्हें ₹15,000 के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर जमानत दे दी. ईडी ने हाल ही में दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्ति और कधित अनियमितताओं से संबंधित मामले में एजेंसी के सामने पेश नहीं होने और जांच में शामिल नहीं होने के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
ईडी ने की थी पूछताछ
दिल्ली की ओखला विधानसभा से MI.A अमानतुल्लाह खान को मंगलवार (18 अप्रैल) को दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहते हुए बोर्ड में हुए घोटाले के मामले में गवाही देने ईडी के दफ्तर पहुंचे. जहां उनसे मनी लॉन्ड्रिग को लेकर पूछताछ की गई. अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मनी लॉन्डिंग का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एफ. आई.आर और दिल्ली पुलिस की तीन शिकायतों से जुड़ा है.
क्या था आरोप
विधायक पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने 32 लोगों को अवैध रूप से भी किया साथ ही उन पर आरोप है कि अवैध रूप से दिल्ली चक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर दिया है. विधायक पर इसी के साथ ये भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड की रकम का गलत इस्तेमाल किया है. जिसके बाद आप विधायक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया गया था.
-एजेंसी
- होली मेला में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा का छलका दर्द, अगले वर्ष के लिए लिया ये संकल्प, RSS के स्टॉल पर पुष्पवर्षा - March 15, 2025
- जयपुर हाउस वेलफेयर सोसाइटी ने आगरा की सांस्कृतिक विरासत में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा, विपिन सचदेवा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, MP, MLA समेत अनेक VIP जुटे - March 15, 2025
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को शत प्रतिशत लागू कर यूपी को देश में रोल मॉडल के रूप में स्थापित करें: सीएम योगी - March 15, 2025