बीरभूम हिंसा मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया, आज ही सुनवाई

NATIONAL


पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले के रामपुरहाट इलाक़े में हुई हिंसा पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले पर आज दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगी. टीएमसी नेता भादू शेख़ की हत्या के बाद हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हुई है. इस घटना के बाद सत्तारुढ़ टीएमसी और बीजेपी के बीच तीखी बयानबाज़ी शुरू हो गई है.
दूसरी ओर राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बयान के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वो उनकी टिप्पणी से आहत हैं.
बीजेपी की पाँच सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा करने वाली है, इसमें पश्चिम बंगाल के दो नेता भी शामिल हैं. लेफ्ट का प्रतिनिधिमंडल भी आज घटनास्थल का दौरा करने वाला है.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh