ब्रह्माकुमारीज की क्षेत्रीय सचिव बीके अश्विना बहन ने अक्षय तृतीय का आध्यात्मिक महत्व बताया
संस्था ने विश्व के 140 से भी अधिक देशों में ‘सूर्योदय की शांति’ थीम आधारित कार्यक्रम आयोजित किए
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ईदगाह स्थित प्रभु मिलन केंद्र पर ‘ विश्व पृथ्वी दिवस’ मनाया गया। ‘सूर्योदय की शांति’ थीम आधारित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जन सहभागिता रही। प्रातःकाल की शांत वेला में वृत्ति से वायुमंडल शुद्धि हेतु, सामूहिक राजयोग अभ्यास द्वारा धरा पर शांति, प्रेम, कृतज्ञता के प्रकंपन प्रसारित किए गए।
ब्रह्माकुमारीज की क्षेत्रीय सचिव एवं केंद्र प्रभारी बीके अश्विना बहन ने कहा कि यह धरती मां हमको सब कुछ देती है लेकिन आज हमारा भी कर्तव्य है कि हम सब का मातृ वत पालन पोषण करने वाली धरती मां को अपने श्रेष्ठ आचरण से शुद्ध और स्वच्छ बनाएं, भरपूर करें। अक्षय तृतीया का आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक जीवन में सुख शांति का खजाना कभी समाप्त नहीं होता। अक्षय का अर्थ है जिसका कभी नाश न हो।

बीके अमर भाई ने कहा कि आज वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और मानसिक विकृति से तड़पती इस धरा को सेवा भावना से बचाने का हर संभव प्रयास करें। आशाओं के दीप जलाएं।
“भारत फिर भरपूर बनेगा कोई नहीं कमी होगी, हीरों से आकाश भरा मोती से भरी जमीं होगी” प्रेरक गीत की धुन पर सभी भाई बहनों को एक्सरसाइज कराई गई।
जन जागृति हेतु ब्रह्माकुमारीज संस्था के द्वारा आज विश्व के 140 से भी अधिक देशों में अनेक स्थानों पर वहां के सूर्योदय के समय अनुसार यह पृथ्वी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कुछ फूड आइटम्स के साथ बिल्कुल नहीं खाना चाहिए दही, फायदे की जगह कर देगा नुकसान
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025