बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता रवि टंडन का आज (11 फरवरी) को निधन हो गया। ऐक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पापा के साथ कई पुरानी फोटोज शेयर की हैं और इमोशनल नोट लिखा है। उन्होंने भावुक होकर कहा कि वो उन्हें कभी जाने नहीं देंगी और वो उनसे बहुत प्यार करती हैं।
रवीना टंडन ने पिता रवि के साथ चार फोटो शेयर की हैं। इनमें उनके बचपन की भी तस्वीर है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे। मैं हमेशा आपकी तरह रहूंगी। मैं आपको कभी जाने नहीं दूंगी। लव यू पापा।’
रवि टंडन का जन्म 17 फरवरी 1935 को यूपी के आगरा में पंजाबी फैमिली में हुआ था। वो फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं। इनमें ‘खेल खेल में’, ‘अनहोनी’, ‘नजराना’, ‘मजबूर’, ‘खुद्दार’ और ‘जिंदगी’ शामिल है।
रवि टंडन और उनकी वाइफ वीना के दो बच्चे हैं। एक बेटा राजीव जो प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं और ‘हिना’ टीवी सीरियल बनाया। एक बेटी है रवीना टंडन, जिन्होंने बॉलीवुड में नेम-फेम कमाया।
-एजेंसियां
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025
- पहलगाम आतंकी हमलाः असम के प्रोफेसर ने कहा, “मैं कलमा पढ़ सकता था, इसलिए बच गया” - April 23, 2025
- पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की सामने आई फोटो, एक हमलावर की पहचान - April 23, 2025