बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता रवि टंडन का आज (11 फरवरी) को निधन हो गया। ऐक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पापा के साथ कई पुरानी फोटोज शेयर की हैं और इमोशनल नोट लिखा है। उन्होंने भावुक होकर कहा कि वो उन्हें कभी जाने नहीं देंगी और वो उनसे बहुत प्यार करती हैं।
रवीना टंडन ने पिता रवि के साथ चार फोटो शेयर की हैं। इनमें उनके बचपन की भी तस्वीर है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे। मैं हमेशा आपकी तरह रहूंगी। मैं आपको कभी जाने नहीं दूंगी। लव यू पापा।’
रवि टंडन का जन्म 17 फरवरी 1935 को यूपी के आगरा में पंजाबी फैमिली में हुआ था। वो फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं। इनमें ‘खेल खेल में’, ‘अनहोनी’, ‘नजराना’, ‘मजबूर’, ‘खुद्दार’ और ‘जिंदगी’ शामिल है।
रवि टंडन और उनकी वाइफ वीना के दो बच्चे हैं। एक बेटा राजीव जो प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं और ‘हिना’ टीवी सीरियल बनाया। एक बेटी है रवीना टंडन, जिन्होंने बॉलीवुड में नेम-फेम कमाया।
-एजेंसियां
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025