विहिप की बैठक में महानगर कार्यकारी अध्यक्ष पद पर अमित जैन की नियुक्ति

BUSINESS HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा।  मथुरा कासगंज में हुई विहिप के बृज प्रांत की बैठक में विहिप के केन्द्रीय कार्याध्यक्ष एड. आलोक कुमार ने बेटियों की सुरक्षा और मजबूत करने हेतु समाज को जागरूक कर उनके आत्म रक्षार्थ प्रशिक्षण कार्यक्रमों में तेजी लाये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि देश में इस तरह की घटनाओं का होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

बेटियों की आत्म रक्षार्थ प्रशिक्षण इत्यादि के लिए कार्यक्रम चलाये जायें
बैठक में पारित प्रस्ताव में समस्त सज्जन शक्ति से आह्वान करते हुए कहा कि वह समाज में श्मातृवत परदारेषुश् के भारतीय वैदिक भाव के व्यापक जागरण हेतु आगे आ कर बहिन बेटियों की सुरक्षार्थ कार्य करे। हमारी युवा शक्ति- दुर्गा वाहिनी पहले से ही बेटियों की आत्म रक्षार्थ प्रशिक्षण इत्यादि के लिए कार्यक्रम चलाती आ रही हैं। बैठक में सरकार से कुछ मांगे भी की गईं जिनमे पीड़ित परिवार को सुरक्षा तथा उचित मुआवजा, घटना की जांच शीघ्र पूरी कर मामले की फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई, हत्यारों को शीघ्रतिशीघ्र उचित दंड तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं पर पूर्ण विराम लगाने हेतु कठोर व प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग प्रमुख रहीं।
सब मामलों की पीडिताओं को भी समय पर न्याय मिले

बैठक ने समवेत स्वर में यह माना कि महिला उत्पीड़न हत्या व दुष्कर्म से जुड़ी वीभत्स घटानाएं पिछले दिनों अनेक राज्यों में हुईं हैं जोकि सभी बेहद निंदनीय तथा एक सभ्य समाज के लिए चिंता जनक हैं। हम यह मानते हैं कि उन सब मामलों की पीडिताओं को भी समय पर न्याय मिले। ऐसे मामलों में सस्ती राजनीति करने वालों पर भी सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
मथुरा महानगर कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर होटल व्यवसायी व समाजसेवी अमित जैन

कासगंज के विक्रम गेट स्थित राव महेंद्र सिंह सरस्वती शिशु मंदिर में हुई इस बैठक में विहिप के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री श्री राघवल्लू, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री मनोज वर्मा तथा प्रांत मंत्री श्री राजीव सिंह सहित प्रांत की टोली, जिलों के अध्यक्ष, मंत्री, बजरंगदल व दुर्गा वाहिनी पदाधिकारीयों की उपस्थिति में संघठन को धार देने के उद्देश्य से मथुरा महानगर कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर होटल व्यवसायी व समाजसेवी अमित जैन, महानगर महामंत्री विवेक चौधरी तथा कोषाध्यक्ष लोकेश गर्ग को मनोनीत किया गया।
इनके मनोनयन पर गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, विजय बहादुर, मदन मोहन श्रीवास्तव, विजय बंटा अग्रवाल, जुगल किशोर अग्रवाल बैंक वाले, संजय गोविल, चिंताहरण चतुर्वेदी, संजय बंसल, चौधरी विजय आर्य, शैलेश अग्रवाल, रविकांत गोयल, नवल किशोर, मुरारीलाल अग्रवाल, सुनील सोनी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Dr. Bhanu Pratap Singh