केंद्रीय हिंदी संस्थान के तत्वावधान में माधुर्य सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था कर रही हिन्दी रचनाकारों के प्रोत्साहन की अनूठी पहल
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. केंद्रीय हिंदी संस्थान के तत्वावधान में माधुर्य सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था हिन्दी रचनाकारों को प्रोत्साहित करने की अनूठी पहल कर रही है। गुरुवार को माधुर्य संस्था के दयालबाग स्थित कार्यालय पर पदाधिकारियों द्वारा समारोह का पोस्टर जारी करते हुए समारोह की जानकारी प्रदान की गई।
माधुर्य संस्था के संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार और साहित्य सेवी आदर्श नंदन गुप्त की सूचनानुसार इस अनूठी पहल के अंतर्गत देश-विदेश के 12 कवियों की 12 रचनाओं के एक सांगीतिक एलबम ‘एहसासों के दायरे ‘ का लोकार्पण 25 नवंबर, शनिवार को शाम 3:45 बजे से केंद्रीय हिंदी संस्थान के अटल सभागार में किया जाएगा।
समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय हिंदी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील बाबूराव कुलकर्णी करेंगे। तपन ग्रुप के चेयरमैन व समाजसेवी सुरेश चंद्र गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे।
समारोह में 12 रचनाओं पर बने हर म्यूजिक वीडियो को क्रमवार बड़ी स्क्रीन पर दिखाने के साथ-साथ बच्चों द्वारा गणेश वंदना और कवि कुमार ललित के दो प्रेम गीतों पर भाव नृत्य की शानदार प्रस्तुति भी दी जाएगी।
इस अवसर पर माधुर्य के संरक्षक और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राजेंद्र मिलन, संस्थापक एवं अध्यक्ष तथा इस एलबम को अपने मधुर स्वर, संगीत और सधे हुए अभिनय से सजाने वाली नायाब अदाकारा निशि राज, उपाध्यक्ष दुर्गेश पांडे, सचिव सुधा वर्मा, कोषाध्यक्ष और निर्देशक राजकुमार जैन, सदस्य संजय गुप्ता व शरद गुप्ता के साथ कवि कुमार ललित भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025