आगरा। आगरा-मथुरा हाइवे पर अनाज से भरा ट्रक पलटने से हाइवे पर सिकंदरा से लेकर वॉटरवर्क्स तक जाम लग गया । जाम के हालात लगभग दो घंटे तक बने रहे । यातायात पुलिस और थाना पुलिस यातायात को व्यवस्थित करने के लिए लगातार जूझते रहे ।
आज सुबह गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास अनाज से भरा ट्रक तकनीकि ख़राबी आने के कारण पलट गया। ट्रक में रखे अनाज की बोरी सड़क पर बिखर गईं। इसके बाद देखते ही देखते हाइवे पर जाम के हालात बनते गए।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस और यातायात पुलिस सक्रिय हुई। वे लगातार यातायात को संचालित कराने के लिए जूझती रही । पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाकर यातायात सामान्य कराया।
सिकंदरा तिराहे पर काली माता मंदिर के निकट इस ट्रक के पलटने से सिकंदरा-बोदला रोड पूरी तरह से बाधित हो गया। जाम के चलते ट्रैफिक पुलिस को रूट डायवर्ट करना पड़ा। सुबह आफिस जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। जाम खुलवाने और ट्रक हटवाने के लिए यातायात पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रैफिक पुलिस ने हाइड्रा और क्रेन मंगवाकर ट्रक को हटवाया। ट्रक में लदे बोरों को सड़क किनारे रखवा दिया गया।
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026