आगरा: मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मेयर पद के चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रह चुकी जूही प्रकाश बुधवार को फेसबुक लाइव आकर कहा, “मैं सुसाइड कर लूंगी। पति पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो रही है। मेरा लगातार मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। इससे मैं परेशान हो गई हूं।”
जूही का कहना है कि जांच अधिकारी पर पति योगेंद्र का नाम हटाने का दबाव बनाया जा रहा है। जूही को भी मैसेज भेजकर धमकी दी जा रही है। उनके बारे में लोगों को गलत बातें बताई जा रही हैं। जूही का कहना है कि क्या इंसाफ तभी मिलता है, जब कोई आत्महत्या कर लेता है। मैं भी आत्महत्या कर लूंगी।
गौरतलब है कि सपा से मेयर का चुनाव लड़ चुकी जूही प्रकाश ने अपने पति के खिलाफ थाना सिकंदरा में तहरीर दी थी। जूही का आरोप था कि उनके पति योगेंद्र ने उनके साथ मारपीट की। जान से मारने की कोशिश की। वह किसी तरह बचकर घर से निकली।
दूसरी तरफ जूही के पति योगेंद्र ने भी आरोप लगाए थे कि जूही ने उन पर हमला किया था। उनके सिर पर कांच की बोतल फोड़ दी। उनकी पीठ पर गहरा घाव हुआ, जिसका लंबे समय तक इलाज चला। उन्होंने भी थाने में तहरीर दी थी। जिस पर जूही प्रकाश के खिलाफ सितंबर में मुकदमा भी दर्ज हो गया था।
योगेंद्र का कहना था कि उनकी जूही से फेसबुक के माध्यम से मुलाकात हुई थी। उस दौरान वह दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था। जूही ने भी सिविल सर्विसेज की तैयारी करने की बात कही थी। जूही ने झूठ बोला था। उसे जाल में फंसा लिया। योगेन्द्र ने आरोप लगाया था कि नगर निगम के मेयर पद का चुनाव लड़ने के दौरान जूही ने उससे 50 लाख रुपये की मांग की। मना करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी, इस पर परेशान होकर उसे 35 लाख रुपये देने को मजबूर होना पड़ा। जूही ने बाद में शादी के लिए दबाव बनाया। दबाव में ही शादी करनी पड़ी। लेकिन जूही मारपीट करती थी। योगेंद्र का कहना था कि वह कई बार घर से बाहर रहने को मजबूर हुए क्योंकि जूही ने घर का दरवाजा नहीं खोला। इस मामले में जूही ने अधिवक्ता के माध्यम से अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। लेकिन उसकी याचिका खारिज हो गई थी।
जूही ने भी अपने पति पर आरोप लगाए थे कि योगेंद्र के कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं, जिनके सबूत जूही के पास हैं। योगेन्द्र वीडियो बनाकर रखता है। जूही के भी कई वीडियो योगेंद्र के पास हैं।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: फॉलोवर बढ़ाने की सनक में युवक बना हैवान, सोशल मीडिया वीडियो के लिए कुत्ते के सिर पर फोड़ा बम, लोगों में आक्रोश - October 26, 2025
- Agra News: फॉलोवर बढ़ाने की सनक में युवक बना हैवान, सोशल मीडिया वीडियो के लिए कुत्ते के सिर पर फोड़ा बम, लोगों में आक्रोश - October 26, 2025
- आगरा पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल, तीन डीसीपी के कार्यक्षेत्र बदले, अली अब्बास को मिली सिटी की कमान - October 26, 2025