Agra News: नाको और यूपी एड्स कंट्रोल सोसाइटी की पहल, 160 स्टेकहोल्डर्स ने लिया एचआईवी मुक्त समाज का संकल्प

स्थानीय समाचार

आगरा: नाको भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी लखनऊ के तत्वावधान में शनिवार को राज्य टीबी प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र (एसटीडीसी) में जिला चिकित्सालय में संचालित संपूर्ण सुरक्षा केंद्र (एसएसके) के माध्यम से ‘एचआईवी निगेटिवःएट रिस्क क्लाइंट्स’ को प्रदान की जाने वाली व्यापक सेवाओं के संबंध में जन-जागरुकता हेतु ‘‘सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा तक’’ संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने की। कार्यशाला में विभिन्न विभागों से आए स्टेक होल्डर्स ने प्रतिभाग किया।

कार्यशाला का उद्घाटन अपर निदेशक, चिकित्सा एवं परिवार स्वास्थ्य कल्याण, आगरा मण्डल, आगरा द्वारा किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिला क्षय रोग एवं एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुखेश गुप्ता ने किया।

कार्यशाला के दौरान एचआईवी एड्स से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी एवं जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। जिसमें एचआईवी संक्रमण के कारण, फैलने के तरीके, बचाव के उपाय, समय पर जांच, निःशुल्क उपचार (एआरटी) एवं कलंक व भेदभाव को समाप्त करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला गया।

एडवोकेसी बैठक में यह भी बताया गया कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति नियमित उपचार से सामान्य एवं स्वस्थ जीवन जी सकता है।

एडवोकेसी कार्यशाला में जनपद आगरा के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक तथा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व एनजीओ सहित लगभग 160 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में उनसे अपेक्षा की गई कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में एचआईवी एड्स जागरूकता गतिविधियों को प्रभावी रूप से संचालित करें।

कार्यशाला में जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. राजेन्द्र कुमार अरोड़ा, जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. पुष्पलता, एसएन मेडिकल कॉलेज के टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट के डॉ. संतोष कुमार, एसटीडीसी के निदेशक डॉ. संजीव लवानियां, आरटीपीएमयू डॉ. प्रकाश चंद्रा, डिप्टी डीटीओ डॉ. एसके राहुल, एसटीडीसी के परामर्शदाता डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, आरआईएल आगरा इंचार्ज डॉ. अभिजीत अवस्थी, एनएसएस आगरा की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूनम तिवारी, एनसीसी आगरा कॉलेज की समन्वयक डॉ. रीता निगम की गरिमामयी उपस्थिति रही।

एडवोकेसी कार्यशाला में समस्त आईसीटीसी/पीपीसीटीसी काउंसलर, एसएसके, एसटीआई सोसाइटी से सम्बद्ध एनजीओ , दिशा क्लस्टर, आगरा एवं जिला क्षय रोग केन्द्र, आगरा का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Dr. Bhanu Pratap Singh