आगरा। प्रतापपुरा चौराहे पर रविवार शाम एक ऐसा हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जिसने वहां से गुजर रहे लोगों को भी हैरान कर दिया। सेवला जाट, सदर बाजार निवासी एक युवक अपने बच्चे के लिए दवा लेने निकला था। उसे पूरा भरोसा था कि उसकी पत्नी शहर के एक नामी शो-रूम में नौकरी कर रही है, लेकिन चौराहे पर दिखा दृश्य उसका विश्वास तोड़ गया।
युवक ने अपनी पत्नी को मलपुरा निवासी आशीष कटारा की बाइक पर बैठे देखा तो वह अवाक रह गया। भावनाओं से घिरा पति मौके पर पहुंचा और पत्नी से घर चलने का आग्रह किया। लेकिन यह बात बाइक सवार युवक को रास नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुस्से में आशीष कटारा ने हेलमेट उठाकर पति के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौज हुई और जान से मारने की धमकी भी दी गई।
कुछ ही मिनटों में चौराहा बना तमाशा-स्थल
घटना होते ही आसपास मौजूद लोग रुककर देखने लगे। पत्नी लगातार बीच-बचाव करती रही, लेकिन हालात काबू में नहीं आए। भीड़ जमा होने के बावजूद किसी ने हस्तक्षेप की हिम्मत नहीं दिखाई। कुछ देर तक चौराहे पर हंगामा ही छाया रहा।
थाने पहुंचा मामला, आरोपी पर मुकदमा दर्ज
घटना के बाद घायल पति सीधे थाना रकाबगंज पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी आशीष कटारा के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस अब बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
प्रतापपुरा चौराहा पर हुआ यह ड्रामा पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026