आगरा। कड़ाके की सर्दी में मानवता और सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए लोहामंडी स्थित पारस पर्ल्स अपार्टमेंट में कामगार महिलाओं और गरीब मजदूरों को कंबल वितरित किए गए। अपार्टमेंट की महिला सदस्यों ने सामूहिक पहल करते हुए ठंड से बचाव के लिए यह सेवा कार्य संपन्न कराया।
आगरा के पारस पर्ल्स अपार्टमेंट परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान घरेलू कामगार महिलाओं और मजदूरों को कंबल प्रदान किए गए। अपार्टमेंटवासियों ने एकजुट होकर जरूरतमंदों की मदद का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने कहा कि भीषण सर्दी में एक कंबल किसी के लिए राहत और सुरक्षा का माध्यम बन सकता है।
कंबल वितरण कार्यक्रम के संयोजक सुनील जैन ने बताया कि अपार्टमेंट के सभी नागरिकों के सहयोग से यह सेवा कार्य आगे भी लगातार कई दिनों तक जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सके।
कार्यक्रम में कल्पना गोयल, शिखा जैन, कमलेश यादव, सारिका शर्मा, राखी गोयल, प्रिया अनेजा, युवी शर्मा गिड़वानी, गुंजन अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, बुलबुल जैन तथा शिखा जैन ‘बब्बी’ ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए स्वयं कंबल वितरित किए। सेवा भावना से ओतप्रोत इस आयोजन से क्षेत्र में सामाजिक सहयोग और मानवीय संवेदना का सकारात्मक संदेश गया।
- मुंबई में ‘द प्लैटिनम’ का भव्य उद्घाटन, लग्ज़री डाइनिंग और नाइटलाइफ़ को मिला नया ठिकाना - December 30, 2025
- Agra News: सेना के परिवार की बेटी एशिया वर्मा ने पास की एनडीए, अफसर बनने की ओर बढ़ाया मजबूत कदम - December 30, 2025
- प्रयागराज दौरे पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला, बोले—2027 में सपा का सूपड़ा होगा साफ - December 30, 2025