आगरा। भीमनगरी और डॉ. अम्बेडकर शोभायात्रा पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी । साथ ही संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जाएगा।
सुरक्षा की दृष्टि से शोभायात्रा मार्ग को तीन सुपर जोन में बांटा गया है। मोबाइल टावर और रूफ टॉप के ज़रिए शोभायात्रा और कार्यक्रम स्थल की एक- एक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। जिले बाहर से पुलिस अधिकारी और सुरक्षा बल भी आगरा आ चुका है।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर शोभायात्रा और भीमनगरी के आयोजन में सुरक्षा की दृष्टि से आज पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हाल में अपर पुलिस आयुक्त ने अन्य अधिकारियों, थानाध्यक्षों आदि के साथ बैठक की। ब्रीफिंग में सभी की ड्यूटी तय की गई।
कार्यक्रमों और शोभायात्रा को तीन सुपर जोन, आठ जोन और 36 सब जोन में बांटा गया है। जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 14 किमी लंबे मार्ग पर जगह- जगह फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस तैनात की जाएंगी।
अपर पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी अपने साथ दंगा नियंत्रण उपकरण, हेलमेट, डंडा बॉडी प्रोटेक्टर, केन शील्ड अवश्य रखेंगे।
- अयोध्या में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने रामलला के दरबार में लगाई हाजरी, दर्शन-पूजन कर लिया आशीर्वाद - August 22, 2025
- निजी हॉस्पिटल की लापरवाही: थैले में नवजात का शव लेकर लखीमपुर खीरी डीएम कार्यालय पहुंचा पिता, कार्रवाई को लगाई न्याय की गुहार - August 22, 2025
- On World Senior Citizen’s Day, Milind Soman and Centre for Sight Highlight Eye Care Awareness - August 22, 2025