आगरा। आवास विकास परिषद की वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) स्कीम के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। खुद को हाउसिंग बोर्ड से जुड़े काम कराने वाला बताकर आरोपियों ने एक युवती से करीब 6.50 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता की शिकायत पर थाना सिकंदरा पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता वर्षा चौधरी, निवासी आवास विकास कॉलोनी, सिकंदरा (वर्तमान में दिल्ली में कार्यरत) ने बताया कि उनके पिता के नाम आवास विकास परिषद द्वारा सेक्टर-12 स्थित मकान संख्या 232 आवंटित है। मकान के बकाया निपटारे और कागजी औपचारिकताओं के लिए वह 2 फरवरी 2025 को आवास विकास परिषद कार्यालय पहुंची थीं।
इसी दौरान कार्यालय परिसर में ही रिहान उद्दीन और शमशाद नामक दो व्यक्तियों ने उनसे संपर्क किया। दोनों ने खुद को आवास विकास से संबंधित मामलों का जानकार बताते हुए भरोसा दिलाया कि वे ओटीएस के जरिए मकान का बकाया कम करा देंगे। आरोपियों ने कंप्यूटर से निकाला गया एक कागज दिखाया, जिसमें मकान पर 11.50 लाख रुपये बकाया दर्शाया गया था। जल्द भुगतान न करने पर मकान निरस्त होने की धमकी देकर युवती पर दबाव बनाया गया।
आरोप है कि 8 फरवरी 2025 को रिहान उद्दीन के खाते में पेटीएम के माध्यम से 1 लाख रुपये ट्रांसफर कराए गए। इसके बाद पीड़िता ने ब्याज पर पैसा लेकर 4 लाख रुपये नकद भी आरोपियों को दे दिए। बदले में आरोपियों ने 4.63 लाख रुपये की फर्जी रसीद और फर्जी ओटीएस स्लिप तैयार कर उस पर टिकट और मोहर लगाकर सौंप दी।
इतना ही नहीं, 21 मई 2025 को आरोपियों के कहने पर पीड़िता ने 1 लाख रुपये की डीडी भी बनाकर दी। इसके बाद भी उनसे और रकम की मांग की गई। साथ ही शमशाद के पुत्र शाहदान खान के खाते में 6 हजार रुपये भी ट्रांसफर कराए गए। इस तरह अलग-अलग माध्यमों से कुल करीब 6.50 लाख रुपये की ठगी की गई।
जब पीड़िता दोबारा आवास विकास परिषद कार्यालय पहुंचीं और दस्तावेजों की जांच कराई तो अधिकारियों ने साफ किया कि दी गई सभी रसीदें और ओटीएस स्लिप पूरी तरह फर्जी हैं। ठगी का पता चलने पर जब पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने गाली-गलौज की, अश्लील टिप्पणियां कीं और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता का कहना है कि उनके पास आरोपियों से हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग, चैट और अन्य डिजिटल साक्ष्य मौजूद हैं, जो पुलिस को सौंप दिए गए हैं। थाना सिकंदरा पुलिस ने रिहान उद्दीन, शमशाद और शाहदान खान के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने, गाली-गलौज और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Agra News: अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा युगदृष्टा का विचार, अटल जी के राष्ट्र निर्माण को किया गया नमन - December 31, 2025
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025