रामपुर/लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को रामपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आज़म खां से उनके आवास पर मुलाकात की।
अखिलेश यादव रामपुर स्थित मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में हेलीकॉप्टर से पहुंचे, जहाँ आजम खां ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता आजम खां के आवास पर पहुंचे और लंबी मुलाकात की। अखिलेश यादव ने आज़म खां का हालचाल जाना और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा, “मोहम्मद आज़म खां साहब समाजवादी पार्टी के दरख़्त हैं। हमारा साथ हमेशा रहा है और आगे भी रहेगा। हम मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही। पुराने नेताओं और नेताजी के साथ के लोगों की बात ही अलग होती है।”
उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने आजम खां और उनके परिवार पर झूठे मुकदमे लगाकर उन्हें परेशान किया है।
“भाजपा सरकार अन्याय और अत्याचार का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रही है। आजम साहब और उनके परिवार को झूठे मामलों में फँसाकर तकलीफ दी गई है,”
अखिलेश यादव ने कहा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और आदिवासी (पीडीए) समाज के लोगों के साथ लगातार अपमान और भेदभाव किया जा रहा है।
“क्या कोई सोच सकता था कि सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश पर कोई जूता फेंकेगा? लेकिन भाजपा राज में ऐसा भी हुआ। यह दिखाता है कि पीडीए वर्ग के लोग चाहे जहाँ हों, उन्हें अपमान सहना पड़ रहा है,”
अखिलेश यादव ने कहा।
अखिलेश यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आजम खां पर लगे सभी झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे, साथ ही उन सभी लोगों के खिलाफ दर्ज झूठे मामले भी खत्म किए जाएंगे जिन पर भाजपा शासन में राजनीतिक प्रतिशोध के तहत कार्रवाई हुई है।
जौहर विश्वविद्यालय को लेकर उन्होंने कहा कि “जो लोग मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को नुकसान पहुँचा रहे हैं, वे शिक्षा और समाज दोनों को बर्बाद कर रहे हैं। आजम साहब ने विश्वविद्यालय में बेहतरीन कार्य किए हैं, और समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर वहाँ का गौरव फिर से बहाल किया जाएगा।”
अखिलेश यादव ने विश्वास जताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी, और पीडीए की आवाज बुलंद होगी। उन्होंने कहा “जनता भाजपा को हटाने जा रही है।
- मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर सैफई में सपा परिवार ने अर्पित की श्रद्धांजलि, अखिलेश बोले- नेताजी के बताए रास्ते पर चलकर हमेशा संघर्ष करेंगे - October 10, 2025
- B.Ed पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत, यूपी सरकार ने मंज़ूर किया PDPET ब्रिज कोर्स, NIOS करेगा आयोजित - October 10, 2025
- B.Ed पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत, यूपी सरकार ने मंज़ूर किया PDPET ब्रिज कोर्स, NIOS करेगा आयोजित - October 10, 2025