मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के पूर्व प्रमुख आकार पटेल ने दिल्ली की एक अदालत में अवमानना याचिका दाख़िल की है. उन्होंने अपनी याचिका में CBI के जाँच अधिकारी पर सात अप्रैल को दिए कोर्ट के आदेश का पालन न करने का आरोप लगाया है. आकार पटेल का कहना है कि कोर्ट के फ़ैसले के बावजूद उनके ख़िलाफ़ लुकआउट सर्कुलर वापस नहीं लिया गया और गुरुवार रात उन्हें बेंगलुरू एयरपोर्ट पर रोका गया.
गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई को आदेश दिया था कि वो आकार पटेल के ख़िलाफ़ जारी लुक आउट नोटिस को वापस ले. आकार पटेल के ख़िलाफ़ फॉरेन कंट्रीब्यूशन (रेगुलेशन) एक्ट FCRA के तहत लुक आउट नोटिस जारी किया गया था.
बहस के दौरान सीबीआई ने आकार पटेल की याचिका का ये कहते हुए विरोध किया कि अगर पटेल को देश छोड़ने दिया जाएगा तो संभव है वो सुनवाई से भागने में कामयाब हो जाएँ. लेकिन अदालत ने कहा कि कोर्ट ने कहा कि अगर आकार पटेल भागना चाहते तो वो 2021 से चल रही जाँच के दौरान ही भाग सकते थे.
-एजेंसियां
- Agra News: साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन शातिरों को दबोचा; विदेशी कनेक्शन भी आया सामने - November 30, 2025
- Agra News: अवधपुरी जिनालय में श्री पदमप्रभु विधान का भव्य आयोजन, साधर्मी परिवारों ने आराधना कर पाई दिव्य अनुभूति - November 30, 2025
- Agra News: टोरेंट पावर के सीएसआर अभियान में 202 यूनिट रक्त संग्रह, कर्मचारियों की सहभागिता ने बढ़ाया सामाजिक संकल्प - November 30, 2025