लखनऊ। बरेली में बस रोककर नमाज पढ़ाने के आरोप में बर्खास्त कंडक्टर मोहित यादव ने मैनपुरी (Mainpuri) में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मोहित यादव की आत्महत्या के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गयी। विपक्षी दलों ने इसको लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, अगर किसी के दुख से भाजपाइयों को सुख मिल रहा है, तो ये आदत एक दिन भाजपाइयों को अपनों से भी दूर कर देगी।
अखिलेश यादव ने मोहित यादव के परिजनों से मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीर को उन्होंने शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा कि, उप्र परिवहन से निलंबन के सदमे के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर हुए स्व. मोहित यादव के परिजनों से मिलकर उनका दुख बांटा और हर हालात में उनके साथ खड़े रहने व हर तरह से मदद करने का सच्चा आश्वासन दिया।
उप्र परिवहन से निलंबन के सदमे के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर हुए स्व. मोहित यादव के परिजनों से मिलकर उनका दुख बाँटा और हर हालात में उनके साथ खड़े रहने व हर तरह से मदद करने का सच्चा आश्वासन दिया।
इस बारे में बस इतना और कहना है कि भाजपा के नेता, उसके कार्यकर्ता, समर्थक और मतदाता… pic.twitter.com/wzQ3ESLi01
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 31, 2023
इसके साथ ही कहा, इस बारे में बस इतना और कहना है कि भाजपा के नेता, उसके कार्यकर्ता, समर्थक और मतदाता इतना बताएं कि क्या ये सब जायज़ है। इतनी घृणा दिलों में रखने से भाजपाई क्या ख़ुद को बीमार नहीं कर रहे हैं। अगर किसी के दुख से भाजपाइयों को सुख मिल रहा है, तो ये आदत एक दिन भाजपाइयों को अपनों से भी दूर कर देगी। भाजपाई बीमार न बने, समझदार बनें।
- Doctor’s Day Message From Artemis Hospital Ignites National Dialogue on Compassion, Reform, and Innovation in Healthcare - July 1, 2025
- 10 Visionary Doctors Redefining the Future of Healthcare - July 1, 2025
- Doctor’s Day 2025: Leading Health Experts Offer Practical Tips for Lifelong Wellness - July 1, 2025