Live Story Time
Mathura, Uttar Pradesh, India. ठाकुर बांकेबिहारी जी को भक्त द्वारा समर्पित किये गये 85 लाख रुपये के सोने के हार का सच पहले बन गया है। इसे लेकर वृंदावन में चर्चाएं तो खूब हैं लेकिन सच कोई नहीं जान रहा।
जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुर बांकेबिहारी जी महाराज को 85 लाख का हार भेंट किए जाने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक युवक ठाकुर बांकेबिहारी जी को 85 लाख रुपये कीमत का डेढ़ किलो सोने का हार चढ़ने की बात कर रहा है।
जब इस संबंध में मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा और सेवायतों से बात की गई तो उन्होंने ऐसे किसी हार के बारे में स्पष्ट मना कर दिया। उन्होंने कहा कि यह मामला पूरा फर्जी है। इस तरह का हार न तो सेवायतों के पास न ही मंदिर प्रबंधन के पास जमा है। बांके बिहारी पर चढ़ाए गए हार की मीडिया में चल रही खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से भ्रामक प्रचार किया गया है।
- IILM Leads with a Commitment to Student Mental Health – Partners with YourDOST for 24/7 Support - August 20, 2025
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, गुजरात निवासी आरोपी गिरफ्तार - August 20, 2025
- भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह पर दर्ज होगा धोखाधड़ी का मुकदमा, फ़िल्म में निवेश के नाम पर पैसा लेने का आरोप - August 20, 2025