ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस त्रिपाठी ने सौंपा नियुक्ति पत्र
पत्रकारों के हक की लड़ाई में अनूप गंगवार ने सभी से सहयोग मांगा, जर्नलिस्ट्स ने हर्ष जताया
Live Story Time
Lucknow, Uttar Pradesh, India. ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन ( All India Small Newspapers Association – AISNA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस त्रिपाठी (National president S.S. Tripathi) ने यूपी की आवाज के प्रधान संपादक अनूप गंगवार (Anoop gangwar) को एसोसिएशन की उत्तर प्रदेश इकाई का संगठन मंत्री नियुक्त किया है। अनूप गंगवार के संगठन मंत्री बनने पर उत्तर प्रदेश के सरकारी पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया है।
कौन हैं अनूप गंगवार
श्री अनूप गंगवार पिछले 15 वर्षों से पत्रकार हित के लिए संघर्षरत हैं। लोकप्रिय मासिक पत्रिका यूपी की आवाज के माध्यम से पत्रकारों के हित की आवाद बुलंद करते रहते हैं। मूल रूप से फर्रुखाबाद निवासी अनूप गंगवार लखनऊ के विकास नगर में निवासरत हैं। उन्होंने डेढ़ दशक के पत्रकारीय जीवन में नई पहचान कायम की है।
क्या चाहते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष
ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन ( All India Small Newspapers Association – AISNA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस त्रिपाठी ने नियुक्ति पत्र में कहा है- “लघु-मध्यम समाचार पत्रों के उत्थान में दिए जा रहे आपके योगदान को देखते हुए आपको संगठन का उत्तर प्रदेश का संगठन मंत्री नियुक्त किया जाता है। आशा है आपके द्वारा संगठन की मजबूती के लिए सदैव सक्रिय योगदान देते हुए संस्था द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों एवं नीतियों में सदैव सक्रिय योगदान दिया जाएगा।”
श्री गंगवार का कहना है
“राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एस.एस. त्रिपाठी ने उन्हें जो जिम्मेदारी की है, उसका निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करेंगे। पत्रकारों को संगठित करके उनके हक की लड़ाई लड़ेंगे। इस कार्य में उन्होंने उत्तर प्रदेश के समस्त पत्रकारों से सहयोग मांगा है।”
पत्रकारों ने हर्ष जताया
अनूप गंगवार की नियुक्ति पर पत्रकार डॉ. जितेंद्र सिंह यादव, हरिश चंद पटेल, विवेक जैन, सचिन कटिहार, महेश वर्मा, विश्व प्रकाश चतुर्वेदी, अजय यादव, अनुराग सचान, संकल्प सचान, विश्वजीत पटेल, अमित गोयल, आकाश सक्सेना, रितेश श्रीवास्तव आदि ने हर्ष जताया है। आशा की है कि अनूप गंगवार उत्तर प्रदेश में ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन के माध्यम से पत्रकारों को उत्पीड़न से बचाएंगे।
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025