Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। बृज भूमि की भूमिका राम लला के प्राक्त्ट्य प्रकरण से आज तक सभी आन्दोलनों में महत्वपूर्ण रही हैं। विश्व हिन्दू परिषद् बृज प्रांत से केन्द्रीय उच्चाधिकार समिति व केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल के प्रमुख संत श्री महन्त फूलडोल बिहारी, दास अ.भा. चतुर्स्म्प्र्दाय वेष्णव परिषद् व वि.हि.प प्रान्तीय धर्माचार्य समपर्क प्रमुख कैप्टन हरिहर शर्मा ब्रज के प्रमुख तीर्थों की ब्रजरज लेकर सोमवार को प्रातः 9:30 बजे शुभ मुहूर्त में चेतन्य कुटी पानी घाट वृन्दावन से सड़क मार्ग से श्री राम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण के लिये भूमि पूजन कार्यक्रम में अयोध्या प्रस्थान करेंगे। कैप्टन हरिहर शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण जन्म स्थान, श्री गिरिराज तलहटी गोवर्धन, श्री ब्रजराज बलदेव, श्री राधा रानी, मन्दिर दाऊजी, मन्दिर बरसाना, बृह्मरिषि, सौभरि अभियारंणय वृन्दावन की रज अयोध्या ले जायी जा रही है।
रामजन्म भूमि आन्दोलन में संतों की प्रमुख भूमिका रही है
रामलला प्राक्ट्य प्रकरण में बँसीवट वृंदावन झूसी प्रयाग के प्रमुख राष्ट्र सन्त प्रभू दत्त ब्रहमचारी ने अयोध्या के दिगम्बर अखाड़े के महन्त रामचन्द्र परमहंस हनुमान गढ़ी के मह्न्त अभिराम दास, सुग्रीव किला के महंत पुरुषोत्तमांचार्य व अन्य सन्तों तथा गौरक्ष पीठ गोरखपुर के मह्न्त अवेध्यनाथ महाराज ने अखण्ड कीर्तन के दौरान 22 एवं 23 दिसम्बर संन 1949 की रात विवादित ढांचे में रामलला के प्राक्ट्य में भूमिका रही थी।
संन 1964 श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मुंबई में विश्व हिन्दू परिषद् की स्थापना में अग्रणी भूमिका प्रभू दत्त ब्रहमचारी जी की रही। इन्होंने ही पहला विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा सन 1979 के कुम्भ मेला में हिन्दू सम्मेलन कराया जिसमें पूज्य देवरहा बाबा को भी ब्रहमचारी जी ले जाने में सफल रहे। श्री महन्त फूलडोल बिहारी दास जी विश्व हिन्दू परिषद् के सभी आन्दोलनों में अग्रणी भूमिका में रहे हैं 1984, 1992 ,2002, 2003, 2007 धर्म संसद 2007 सर्वदेव पुज्ंन कार्यक्रम 2013 धर्म संसद 2013 की 84 कोस अयोध्या परिक्रमा 2018 की अयोध्या सभा तथा अगस्त 2019 की दिल्ली की सभा सब में अग्रणी भूमिका निभाई है। अन्य किसी के पहुंचने की जानकारी संगठन व ट्रस्ट की ओर से नहीं मिली है ।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025