दिल्ली पुलिस के तीन सिपाहियों पर अगवा कर रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि सेल टैक्स एजेंट को फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर डेढ़ लाख रुपये ऐंठने के बाद छोड़ा। ये वाकिया 11 अक्टूबर की रात का है। जीटीबी एनक्लेव थाने में शनिवार शाम को अगवा करने और झूठे केस में फंसाकर वसूली करने के तहत केस दर्ज कर लिया गया।
सीमापुरी थाने के सिपाही संदीप, सिपाही रोबिन, गाड़ी चला रहे शहीद नगर के वाहिद को हिरासत में ले लिया गया। छठी बटालियन में तैनात सिपाही अमित और सीमापुरी थाने के बीसी गौरव उर्फ अन्ना की तलाश चल रही है। स्पेशल स्टाफ के एसआई विनीत प्रताप की भूमिका की जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित जीटीबी एनक्लेव थाना इलाके ताहिरपुर में रहते हैं। वो सेल्स टैक्स एजेंट हैं। छठी बटालियन में तैनात सिपाही अमित वसूली करता था। इसी ने सीमापुरी थाने के सिपाही संदीप को इसकी टिप दी। सीमापुरी डिपो बीट पर तैनात संदीप भी वसूली करने लगा, जिसने अपने साथ बीट पर तैनात सिपाही रोबिन को भी मिला लिया।
पीड़ित का दावा है कि 11 अक्टूबर की रात को वो घर लौट रहा था। शाहदरा फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय तोनी (सिपाही संदीप, रोबिन और वाहिद) अपनी कार आगे अड़ा दी। इसके बाद कार से उतारा और 35 हजार रुपये जेब से निकाल लिए।
आरोप है कि इसके बाद शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ के ऑफिस ले गए। दोनों ने एक पुलिसवाले से बात की। लौटकर कहने लगे कि साहब ने मेडिकल करवाने के बाद बंद करने को कहा है। सूत्रों बताया कि ये पुलिसकर्मी स्पेशल स्टाफ में तैनात एसआई विनीत प्रताप था, जो पुरानी सीमापुरी चौकी का इंचार्ज रह चुका है। सिपाही संदीप और रोबिन इसके मातहत काम कर चुके हैं। यहां पीड़ित को सीमापुरी चौकी में ले जाया गया, जो अब बंद हो चुकी है। इसके बाद पीड़ित को दिलशाद कॉलोनी स्थित अपने फ्लैट में ले गए। यहां से पीड़ित के घर ले जाकर 50 हजार रुपये लिए। फिर अपने साथ ले आए और 70 हजार रुपये बीसी की पत्नी के खाते में ट्रांसफर करवाए। फिर भगा दिया।
डीसीपी ने पुलिसवालों से खुद की पूछताछ
पीड़ित ने शिकायत जीटीबी एनक्लेव थाने में दी। आला अफसरों की जानकारी दी गई। डीसीपी (शाहदरा) आर. सत्यसुंदरम ने शुक्रवार को पीड़ित को अपने ऑफिस बुलाकर पूछताछ की। शुरुआती तफ्तीश में पुलिसवालों की संलिप्तता पाने के बाद शनिवार को खुद डीसीपी ने दोनों पुलिसकर्मियों और स्पेशल स्टाफ के एसआई से जीटीबी एनक्लेव थाने में पूछताछ की।
दोनों सिपाहियों के फोन जब्त कर लिए गए। करीब चार घंटे की जद्दोजहद के बाद देर शाम केस दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया गया, जबकि एसआई के खिलाफ फिलहाल पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं और जांच की जा रही है।
- जयपुर हाउस में नगर निगम आगरा का आगमन: समस्याओं के समाधान हेतु संनादति संकल्प - April 29, 2025
- जय परशुराम के जयघोष से गूंजा आगरा का महुअर गांव, परशुराम जयंती पर निकली भव्य प्रभात फेरी, धर्म और एकता का अद्भुत संगम - April 29, 2025
- Groundbreaking Pediatric Skull Surgery Performed in Surat by Shalby Hospital - April 29, 2025