इमरान ख़ान को प्रधानमंत्री पद से हटाने के बाद उनके समर्थक पूरे पाकिस्तान में रैलियां कर रहे हैं. कराची और लाहौर में हज़ारों की संख्या में जुटी समर्थकों की भीड़ ने रात के अंधेरे में झंडा और मशालें दिखाते हुए इमरान ख़ान के समर्थन में नारेबाज़ी की.
इससे पहले रविवार को इमरान ख़ान की पार्टी के प्रवक्ता फ़वाद चौधरी ने जनता से अपील की थी कि शाम की नमाज़ के बाद प्रदर्शन करें.
इमरान ख़ान के प्रतिद्वंदी शाहबाज़ शरीफ़ का सोमवार को पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है. शनिवार देर रात हुए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में इमरान ख़ान हार गए थे, जिसके बाद उनकी सरकार गिर गई.
विपक्षी गठबंधन इमरान ख़ान को देश की अर्थव्यवस्था गिरने का ज़िम्मेदार बताता आया है लेकिन ख़ान का कहना है कि वो उन्हें अपदस्थ करने के लिए अमेरिका की साजिश के शिकार हैं.
-एजेंसियां
- Jaslok Hospital and AnginaX AI Bring India’s First Preventive AI Heart Model to Maharashtra - July 21, 2025
- कांवड़ यात्रा अच्छे से चल रही है, कुछ सपाई घुस गए होंगे जो गड़बड़ कर रहे हैं, यूपी के डिप्टी सीएम ने साधा निशाना - July 21, 2025
- कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफिया, जो प्रदेश में फैला रहे हैं अराजकता, स्वामी प्रसाद मौर्या का विवादित बयान - July 21, 2025