अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह ने कहा है कि अमेरिका अभी भी रूस पर प्रतिबंधों का विस्तार कर सकता है जो रूस की अर्थव्यवस्था को और भी प्रभावित करेगा.
सीबीएस को दिए गए एक इंटरव्यू में दलीप सिंह ने कहा रूस पहले से ही “एक आर्थिक खाई की ओर बढ़ रहा है और वह 1980 के दशक के सोवियत वाले जीवन स्तर की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है.”
रूस पर जारी प्रतिबंधों के कारण वह पहले ही संकट का सामना कर रहा है लेकिन सिंह ने कहा कि इन प्रतिबंधों को अभी और भी व्यापक बनाया जा सकता है और अन्य सेक्टरों को टारगेट किया जा सकता है. जिसमें अधिक बैंक और “जो क्षेत्रों पहले के प्रतिबंधों से अछूते हैं उन्हें शामिल किया जाएगा.
उन्होंने कहा, “ये ज्यादातर तेल और गैस के बारे में होगा, लेकिन इसमें अन्य क्षेत्र भी होंगे. मैं उन्हें इसकी सटीक जानकारी नहीं देना चाहता, मुझे लगता है कि पुतिन को पता होगा कि वे कौन से सेक्टर हैं.”
दलीप सिंह ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक इन प्रतिबंधों से रूस की अर्थव्यवस्था यूक्रेन के आक्रमण से पहले की तुलना में आधी हो जाएगी.
-एजेंसियां
- Agra News: घरेलू विवाद में हत्या करके फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा - March 12, 2025
- Agra News: उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में होली मिलन समारोह आयोजन - March 12, 2025
- Agra News: इत्र की सुगंध से सुगंधित हुआ खाटू नरेश का दरबार, भक्ति महकी, गूंजा हारे के सहारे का नाम - March 12, 2025