जम्मू के लोगों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। जम्मू एयरपोर्ट से आने वाले दिनों में वाराणसी, पुणे, इंदौर, पटना व चंडीगढ़ के लिए उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। जम्मू एयरपोर्ट के लिए बने समर शेडयूल में इन उड़ानों को हरी झंडी मिल गई है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो मार्च महीने के अंत में जम्मू एयरपोर्ट पर इन विमानों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
जम्मू एयरपोर्ट पर इस समय 20 के करीब विमानों की आवाजाही रोजाना है। ये विमान दिल्ली, मुंबई, ग्वालियर के अलावा श्रीनगर व लेह से आते हैं। इन उड़ानों में रोजाना सैंकड़ों पर्यटक एवं लोग जम्मू पहुंचते हैं। वहीं इन अतिरिक्त उड़ानों के शुरू होने से जम्मू कश्मीर में आने पर्यटकों के अलावा माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं की संख्या में भी वृद्धि होगी और जम्मू के लोगों को भी इन जगहों पर जाने में आसानी होगी।
जम्मू एयरपोर्ट के लिए वर्ष 2022 बेहतर रहा है। 29 जुलाई 2022 को जम्मू एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार आठ हजार फीट हो गया। रनवे विस्तार का काम पिछले दो वर्षों से लटका पड़ा था जिस कारण यहां पर लैंड करने वाले विमानों के लिए खतरा बना रहता था। एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार 6700 फीट से आठ हजार फीट होने के बाद अब यहां पर एयरबस भी लैंड कर सकती है।
जम्मू एयरपोर्ट पर एयरबस-321 को मोड़ने के लिए टर्न पैड का निर्माण भी किया जा रहा है। इतना ही नहीं, जम्मू एयरपोर्ट पर अब नाइट लैंडिंग भी शुरू हो चुकी है, जिस कारण यहां से रात को भी विमान उड़ान भर रहे हैं। जम्मू एयरपोर्ट के डायरेक्टर एसके गर्ग ने बताया कि मार्च के अंत तक नई उड़ानों को मंजूरी मिल सकती है। कुछ दिनों में इसको लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे लोगों को काफी लाभ होगा।
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026
- आगरा में कोहरे का कहर: दक्षिणी बाइपास पर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, कई वाहनों के नीचे कुचलने से क्षत-विक्षत हुआ शव - January 30, 2026
- आगरा में किसानों पर ‘केबल चोरों’ का कहर: बरहन में एक ही रात 6 नलकूपों के तार पार, सिंचाई ठप - January 30, 2026