कनाडा के ओन्टारियो प्रांत में पांच भारतीय छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. कनाडा पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक ओन्टारियो में क्विंटे वेस्ट सिटी में हाईवे 401 पर शनिवार को एक वैन और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक इस दुर्घटना में हरप्रीत सिंह, जसपिंदर सिंह, मोहित चौहान और पवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की उम्र 21 और 24 साल के बीच बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि पांचों छात्र ग्रेटर टोरंटो और मॉन्ट्रियल इलाक़ों में रहते थे.
कनाडा में भारत के राजदूत अजय बिसारिया ने इस घटना को बेहद दिल दुखाने वाला बताया है. उन्होंने कहा, ‘‘कनाडा में दिल दुखाने वाली घटना: टोरंटो के पास शनिवार को एक ऑटो दुर्घटना में पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई. टोरंटो में भारतीय टीम पीड़ितों की मदद के लिए उनके दोस्तों के संपर्क में है.’’
वहीं, इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी शोक जताया है.
उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘कनाडा में पांच छात्रों की मौत पर गहरा दुख है. घायलों के स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना. टोरंटो में भारतीय टीम सभी सहयोग और मदद देती रहेगी.’’
-एजेंसियां
- ऐतिहासिक भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान: PM मोदी बोले- ‘दुनिया की दो बड़ी शक्तियों की साझेदारी का नया युग’ - January 27, 2026
- UGC के नए नियमों पर देशभर में संग्राम: दिल्ली में मुख्यालय घेरा, सुप्रीम कोर्ट पहुंची ‘समानता विनियम 2026’ की जंग - January 27, 2026
- आगरा मेट्रो का मिशन 2026: जून में होगा दूसरे कॉरिडोर का ट्रायल, आगरा कॉलेज स्टेशन बनेगा दोनों रूटों का जंक्शन - January 27, 2026