संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के दूत ने यूक्रेन पर रूस के हमले के लिए अमेरिका को ज़िम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वॉशिंगटन की ‘आधिपत्य की नीति’दूसरे देशों की सुरक्षा को भी ख़तरा पहुंचा रही हैं.
दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप ने बताया है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में हुए आपातकालीन सत्र के दौरान किम सॉन्ग ने यह बात कही है.
मंगलवार को इस सत्र के दौरान सॉन्ग ने कहा, “अमेरिका और पश्चिम ने रूस की सुरक्षा की गारंटी की मांग की अवहेलना की. नेटो के पूर्व में विस्तार करने के लिए हथियार प्रणाली तैनात करने की कोशिशों के तहत यूरोप के सुरक्षा वातावरण को व्यवस्थित रूप से कमज़ोर किया गया.”
इससे पहले 28 फ़रवरी को उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए अमेरिका की ‘आधिपत्य नीति’ को रूस-यूक्रेन विवाद के लिए ज़िम्मेदार ठहराया था.
वहीं संयुक्त राष्ट्र में दक्षिण कोरिया के दूत चो ह्युन ने कहा है कि यूक्रेन संघर्ष रूस का ‘ख़ुदचुना गया युद्ध’ है.
-एजेंसियां
- गांव से गौरव तक: सुधीर सक्सेना ने रायपुर में राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज़ मेडल - July 22, 2025
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025