अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की से बात की है और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रूस के क़दम की निंदा के तहत उठाए जाने वाले क़दमों के बारे में सूचित किया है.
बाइडन ने जेलेंस्की से अपनी बातचीत पर कहा, उन्होंने मुझसे स्पष्ट शब्दों में कहा कि दुनिया भर के नेताओं को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आक्रामकता के ख़िलाफ़ स्पष्ट होकर बोलना चाहिए और यूक्रेन के लोगों का साथ देते हुए उनके लिए खड़ा होना चाहिए.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विशेष सैन्य अभियान की घोषणा के बाद प्रतिक्रिया देते हुए इसे अकारण और अनुचित ठहराया है.
रूस के राष्ट्रपति की घोषणा का जवाब देते हुए बाइडन ने कहा कि ”पूरी दुनिया की दुआएँ यूक्रेन के लोगों के साथ हैं.”
रूस के राष्ट्रपति को दोषी ठहराते हुए उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति पुतिन ने पहले से तय एक युद्ध को चुना है जो लोगों की जान लेगा और मानव त्रासदी का कारण बनेगा.”
बाइडन ने बताया कि व्हाइट हाउस इस पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए है.
उन्होंने जानकारी दी कि आज जी-7 के सदस्य देशों के साथ एक बैठक की जाएगी और उसके बाद ही रूस को लेकर आगे क़दम उठाया जाएगा.
-एजेंसियां
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025