हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे राजवर्धन हंगारगेकर विवाद में फंस गए हैं। हंगारगेकर उम्र विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। राजवर्धन पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपनी उम्र कम बताई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी असली उम्र 21 साल है लेकिन वह हाल ही में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेले थे। टूर्नामेंट में इस तेज गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी की थी। बल्ले से भी अच्छा खेल दिखाया था और भारत ने पांचवीं बार खिताब जीता था। वेस्टइंडीज में हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराया था।
राजवर्धन पर उम्र गलत बताने का आरोप महाराष्ट्र के खेल एवं युवा मामलों के कमिश्नर ओमप्रकाश बकोरिया ने लगाया है। इस आईएएस अधिकारी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को एक पत्र भी लिखा है। और साथ ही कुछ कथित सबूत भी सौंपे हैं।
मराठी अखबार सामना के मुताबिक कमिश्नर ओमप्रकाश बकोरिया ने कहा कि धाराशिव के मुखिया एग्जीक्यूटिव ऑफिसर राहुल गुप्ता ने भी राजवर्धन हंगारगेकर की असली उम्र की पुष्टि की है। उनके मुताबिक राजवर्धन तेरना पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। स्कूल के रिकॉर्ड के मुताबिक हंगारगेकर की असली जन्मतिथि 10 जनवरी 2001 थी। कक्षा पहली से सातवीं तक यही रही। हालांकि 8वीं में दाखिला देते समय हेडमास्टर ने इसमें बदलाव कर जन्मतिथि को 10 नवंबर 2002 कर दिया। इसका अर्थ है कि 14 जनवरी से 5 फरवरी के बीच हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान इस पेसर की उम्र 21 साल थी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा
राजवर्धन ने अंडर-10 वर्ल्ड कप में पांच विकेट लिए। इसके साथ ही बल्ले से भी उन्होंने उपयोगी प्रदर्शन किया। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 17 गेंद पर 39 रन की पारी खेली थी। हाल ही में हुई आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये देकर खरीदा।
-एजेंसियां
- UPPVL Trials Kick Off – First Phase in Varanasi Concluded on March 29–30 - April 23, 2025
- परिवार सहित आगरा पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत - April 23, 2025
- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, बढ़ी रेलवे-बस स्टेशनों की निगरानी - April 23, 2025