कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता डॉ. कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे केजरीवाल पर देशविरोधी तत्वों से मिले होने का आरोप लगाते हुए कुमार ने गंभीर बातें कहीं। विश्वास ने बताया कि ‘मैंने पिछले चुनाव में उसको कहा कि ये जो अलगाववादी संगठन हैं, खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े लोग हैं, इनका साथ मत ले… तो उसने कहा था कि नहीं-नहीं, तू चिंता मत कर..।’
कुमार विश्वास ने दावा किया, ‘एक दिन मुझसे कहता है कि मैं एक स्वतंत्र सूबे का प्रधानमंत्री बनूंगा। मैंने कहा कि ये अलगाववाद है… 2020 का रेफरेंडम आ रहा है, पूरी दुनिया फंडिंग कर रही है… तो कहता है कि तो क्या हो गया… स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा… इस आदमी के थॉट में इतना ज्यादा अलगाववाद है.. बस किसी तरह सत्ता मिले।’
-एजेंसियां
- आगरा में ‘न्यायिक संवाद’: न्यायमूर्ति नलिन श्रीवास्तव बोले- “न्याय तक आम आदमी की पहुंच के लिए प्रक्रियाओं का सरलीकरण अनिवार्य” - January 25, 2026
- भारतीय ज्ञान परंपरा को मिलेगी नई दिशा: आगरा कॉलेज में स्थापित होगी ‘महाराजा अग्रसेन शोधपीठ’, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया ऐलान - January 25, 2026
- डीबीटी (DBT) से शिक्षा की राह हुई आसान: यूपी सरकार ने छात्रवृत्ति के ₹944 करोड़ किए ट्रांसफर, आगरा में डीएम ने बांटे प्रमाण पत्र - January 25, 2026