हॉलिवुड ही नहीं, दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ऐकेडमी अवॉर्ड का इंतजार सभी को बेसब्री से होता है। अब इसका आगाज नॉमिनेशन के साथ हो गया है। 8 फरवरी को उन नामों की अनाउंसमेंट कर दी गई, जो इस साल का ऑस्कर अवॉर्ड 2022 जीत सकती हैं। बेस्ट फिल्मों की बात करें तो रेस में 10 मूवीज के नाम हैं। इनमें से कौन बाजी मारेगी, इसका ऐलान 27 मार्च को होगा।
आपको इन फिल्मों से रूबरू कराते हैं
सबसे पहले आपको बताते हैं कि इस बार कौन-कौन सी फिल्में ‘बेस्ट पिक्चर’ के लिए नॉमिनेट हुई हैं। आइये इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
ये 10 फिल्में हैं- बेलफास्ट (Belfast), कोडा (CODA), डोंट लुक अप (Don’t Look Up), ड्राइव माई कार (Drive My Car), ड्यून (Dune), किंग रिचर्ड (King Richard), लीकोरिस पिज्जा (Licorice Pizza), नाइटमेयर ऐले (Nightmare Alley), द पावर ऑफ द डॉग (The Power of the Dog), वेस्ट साइड स्टोरी (West Side Story)।
-एजेंसियां
- यूपी के अलीगढ़ में युवक ने की ममेरी बहन से किया निकाह, पहली बीबी को तीन तलाक़ देकर घर से निकाला, केस दर्ज - April 24, 2025
- See the World Clearly with Laser Refractive Surgery – A Guide to Life Beyond Glasses - April 24, 2025
- Vedanta to Train 80 More Budding Archers in Odisha’s Kalahandi, Olympian Rahul Banerjee to Mentor - April 24, 2025