निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बाद पीएम मोदी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस बजट को पीएम मोदी ने शानदार कहते हुए कई घोषणाओं का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट आम आदमी के लिए कई अवसर पैदा करेगा। यह बजट अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्रोथ और संभावनाओं से भरा है। इस बजट के जरिए ग्रीन जॉब्स का नया सेक्टर खुला है। इससे देश के युवाओं का भविष्य उज्ज्वल होगा। इस बजट का हर क्षेत्र में स्वागत हुआ है और लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया आई है। इससे जनता की सेवा करने का उत्साह भी बढ़ा है। लोगों के जीवन में वंदे भारत ट्रेन, डिजिटल करंसी, किसानों के लिए ड्रोन, नेशनल हेल्थ के लिए डिजिटल ईकोसिस्टम जैसी घोषणाओं से सबको फायदा होगा।
पीएम मोदी ने इस बजट को गरीबों का कल्याण करने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि हर गरीब को पक्का घर मिले, हर नल में जल आए, उनके पास शौचालय हो और गैस की व्यवस्था हो। इन सभी पर विशेष ध्यान देते हुए यह बजट बनाया है। साथ ही आधुनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी जोर दिया है। हिमालय के पूरे पट्टे पर भी जीवन आसान बनाने और वहां से पलायन रोकने को ध्यान में रखते हुए भी नई घोषणाएं की गई हैं। हिमाचल और जम्मू-कश्मीर जैसे क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए पर्वतमाला योजना की शुरुआत की गई है। इससे पहाड़ों पर ट्रांसपोर्ट और कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
इससे सीमा के गांवों को बड़ी ताकत मिलेगी। गंगा की सफाई के साथ-साथ किसानों के कल्याण के लिए उत्तराखंड, यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड जैसे राज्यों में गंगा किनारे नेचुरल फार्मिंग को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इससे गंगा को कैमिकल मुक्त करने में मदद मिलेगी। बजट से कृषि लाभप्रद होगी और विशेष अवसर मिलेंगे। इससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। एमएसपी के जरिए किसानों के खाते में सवा दो लाख करोड़ से भी ज्यादा सीधे ट्रांसफर किए जा रहे हैं। एमएसएमई की मदद और सुरक्षा के लिए कई फैसले लिए गए थे, इस बजट के जरिए एमएसएमई के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया गया है। पीएम ने इसे पीपल फ्रेंडली बजट कहा और निर्मला सीतारमण समेत पूरी टीम को बधाई दी। पीएम मोदी कल यानी बुधवार को 11 बजे फिर से इस बजट पर विस्तार से बात करेंगे।
-एजेंसियां
- सांसद नवीन जैन ने यूपी के जैन मंदिरों के कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्री को पत्र लिख दिए प्रस्ताव - August 21, 2025
- सीएम योगी ने एटा में किया श्री सीमेंट प्लांट का उद्घाटन, औद्योगिक निवेश को मिलेगी नई रफ्तार - August 21, 2025
- Agra News: 3100 से अधिक महिलाओं ने निकाली मंगल कलश यात्रा, राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा बल्केश्वर - August 21, 2025