अयोध्या। अयोध्या जिला जेल की सुरक्षा व्यवस्था उस समय कटघरे में आ गई, जब देर रात दो विचाराधीन कैदी जेल की दीवार तोड़कर फरार हो गए। घटना सामने आते ही जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए डीजी जेल ने जेलर समेत कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की है।
फरार कैदियों की पहचान गोलू अग्रहरि उर्फ सूरज अग्रहरी (निवासी अमेठी) और शेर अली (निवासी सुल्तानपुर) के रूप में हुई है। गोलू अग्रहरि हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद था, जबकि शेर अली पर बलात्कार जैसे गंभीर आरोप हैं।
तन्हाई बैरक से बनाई भागने की राह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों कैदियों ने तन्हाई बैरक की दीवार को नुकसान पहुंचाया और मौका पाकर जेल की बाहरी बाउंड्री वॉल कूदकर फरार हो गए। यह पूरी घटना देर रात की बताई जा रही है। जब तक जेल प्रशासन को भनक लगी, तब तक दोनों कैदी जेल परिसर से बाहर निकल चुके थे।
जेल प्रशासन पर गिरी गाज
घटना की सूचना मिलते ही डीजी जेल ने तत्काल रिपोर्ट तलब की और बड़ी कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर समेत एक हेड जेल वार्डर और तीन जेल वार्डरों को निलंबित कर दिया। अधिकारियों का मानना है कि बिना अंदरूनी लापरवाही के इस तरह की घटना संभव नहीं हो सकती।
फरार कैदियों की तलाश में छापेमारी
जेल से कैदियों के फरार होने के बाद पुलिस और जेल प्रशासन ने संयुक्त रूप से कई टीमें गठित की हैं। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
फिर सवालों में जेलों की सुरक्षा
इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में बदायूं जेल से भी दो कैदी कंबल को रस्सी बनाकर फरार हो गए थे, जिन्हें बाद में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। अयोध्या जेल की घटना ने यह साफ कर दिया है कि जेलों में निगरानी और सुरक्षा को लेकर अभी भी गंभीर खामियां मौजूद हैं।
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ फरार कैदियों को जल्द से जल्द पकड़ने के प्रयास तेज किए गए हैं।
- Agra News: खेरागढ़ में भारी आक्रोश, 55 दिन बाद घायल युवक की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों ने तहसील पर लगाया जाम - January 29, 2026
- आगरा में गूँजा ‘वेदों की ओर लौटो’ का उद्घोष: आर्य महासम्मेलन से पूर्व निकली भव्य शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब - January 29, 2026
- Agra News: मानवता की मिसाल; समाजसेवी विनोद अग्रवाल ने बजाजा कमेटी को भेंट किया 10kg ऑक्सीजन कंसंट्रेटर - January 29, 2026