आगरा। लोहामंडी थाना क्षेत्र में शातिर महिला चोरों का एक गिरोह सक्रिय है, जिसने दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) की शाखा से एक लाख रुपये निकालकर निकली महिला को चार महिला चोरों ने अपना निशाना बनाया और बड़ी सफाई से उसकी जीवन भर की कमाई पार कर दी।
भीड़ का फायदा उठाकर दिया वारदात को अंजाम
पीड़िता बैंक से एक लाख रुपये नकद निकालकर अपने बैग में रखकर बाहर निकली थी। तभी अचानक चार महिलाओं ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए ये महिलाएं पीड़िता के साथ सटकर चलती रहीं और इसी बीच बैग की चेन खोलकर शातिर तरीके से पूरी नगदी निकाल ली।
बाइक स्टार्ट करते ही खुला राज
वारदात इतनी सफाई से की गई कि पीड़िता को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब महिला अपनी बाइक स्टार्ट करने लगी, तब उसे बैग के साथ कुछ छेड़छाड़ का शक हुआ। बैग चेक करने पर जैसे ही उसे पता चला कि रुपये गायब हैं, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
सूचना मिलते ही लोहामंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस बैंक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोर गिरोह की पहचान की जा सके। पुलिस का मानना है कि यह किसी संगठित गिरोह का काम है जो पहले से ही बैंक में रेकी कर रहे थे।
सावधानी की अपील
लोहामंडी पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि बैंकों से बड़ी रकम निकालते समय विशेष सतर्कता बरतें और आसपास खड़े किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या महिलाओं की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
- यूजीसी विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान: ‘किसी भी वर्ग के साथ नहीं होगा भेदभाव, संविधान के दायरे में होगा काम’ - January 27, 2026
- SC की BCI को दो टूक: चुनाव समितियों के सदस्यों को मिले पद के अनुरूप मानदेय, राजस्थान के लिए अलग समिति पर भी सवाल - January 27, 2026
- ऐतिहासिक भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान: PM मोदी बोले- ‘दुनिया की दो बड़ी शक्तियों की साझेदारी का नया युग’ - January 27, 2026