माघ मेला स्पेशल: 20 फरवरी तक प्रयागराज स्टेशन पर मिलेगा इन 17 ट्रेनों को ‘स्टॉपेज’, देखें पूरी लिस्ट और समय

REGIONAL

नई दिल्ली। संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अहम फैसला लिया है। रेलवे ने उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के प्रयागराज स्टेशन पर कई प्रमुख ट्रेनों को दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव देने का निर्णय किया है। यह व्यवस्था 1 जनवरी से 20 फरवरी 2026 तक लागू रहेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, माघ मेले के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है, ताकि यात्रियों को संगम नगरी तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

प्रयागराज स्टेशन पर अस्थायी ठहराव पाने वाली ट्रेनें

20941 बांद्रा टर्मिनस–गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस: 01:58 आगमन, 02:00 प्रस्थान

12382 नई दिल्ली–हावड़ा एक्सप्रेस: 02:13 आगमन, 02:15 प्रस्थान

12669 चेन्नई–छपरा एक्सप्रेस: 02:28 आगमन, 02:30 प्रस्थान

22434 आनंद विहार टर्मिनस–गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस: 04:28 आगमन, 04:30 प्रस्थान

12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–गोरखपुर एक्सप्रेस: 04:43 आगमन, 04:45 प्रस्थान

11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–गोरखपुर एक्सप्रेस: 09:03 आगमन, 09:05 प्रस्थान

11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–छपरा एक्सप्रेस: 09:03 आगमन, 09:05 प्रस्थान

18205 दुर्ग–नौतनवा एक्सप्रेस: 11:18 आगमन, 11:20 प्रस्थान

22550 प्रयागराज जंक्शन–गोरखपुर एक्सप्रेस: 15:28 आगमन, 15:30 प्रस्थान

11001 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–बलिया एक्सप्रेस: 16:28 आगमन, 16:30 प्रस्थान

22584 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–छपरा एक्सप्रेस: 18:34 आगमन, 18:35 प्रस्थान

22468 गांधीनगर कैपिटल–वाराणसी एक्सप्रेस: 20:48 आगमन, 20:50 प्रस्थान

22613 रामेश्वरम–अयोध्या कैंट एक्सप्रेस: 22:56 आगमन, 22:58 प्रस्थान

22969 ओखा–वाराणसी एक्सप्रेस: 23:23 आगमन, 23:25 प्रस्थान

14231 प्रयागराज संगम–बस्ती एक्सप्रेस: 05:07 आगमन, 05:09 प्रस्थान

22549 गोरखपुर–प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस: 12:58 आगमन, 13:00 प्रस्थान

14232 बस्ती–प्रयागराज संगम एक्सप्रेस: 09:36 आगमन, 09:38 प्रस्थान

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस अस्थायी व्यवस्था से माघ मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान बेहतर सुविधा और सुगम आवागमन सुनिश्चित हो

Dr. Bhanu Pratap Singh