आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर के प्रायोरिटी सेक्शन में परिचालन शुरू होने के बाद मंगलवार को मनकामेश्वर से आईएसबीटी तक मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन किया। लंबी भूमिगत टनल से निकलकर जैसे ही मेट्रो हाईवे के एलिवेटेड हिस्से पर पहुंची, वहां से गुजर रहे वाहन चालकों की नजरें ठहर गईं और कुछ देर के लिए ट्रैफिक की गति भी थम सी गई।
शहर का पहला मेट्रो कॉरिडोर टीडीआई मॉल से सिकंदरा तक विकसित किया जा रहा है। वर्तमान में टीडीआई मॉल स्थित ताज पूर्वी मेट्रो स्टेशन से बिजलीघर के समीप मनकामेश्वर स्टेशन तक मेट्रो सेवाएं संचालित हैं। इसके आगे एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी, आरबीएस, आईएसबीटी, गुरुद्वारा गुरु का ताल और सिकंदरा स्टेशन प्रस्तावित हैं। मंगलवार को मनकामेश्वर से एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी, आरबीएस होते हुए आईएसबीटी तक ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया गया।
हालांकि आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है, लेकिन जहां तक ट्रैक का काम पूरा हो चुका है, उसी हिस्से में ट्रायल रन कराया गया। एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी और आरबीएस स्टेशन भूमिगत हैं, जबकि आईएसबीटी, गुरुद्वारा गुरु का ताल और सिकंदरा स्टेशन हाईवे पर एलिवेटेड सेक्शन में स्थित हैं।
ट्रायल रन के दौरान यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार, निदेशक (रोलिंग स्टॉक एवं सिस्टम) नवीन कुमार, निदेशक (कार्य एवं संरचना) सीपी सिंह, आगरा मेट्रो परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि वर्ष 2023 में इसी तिथि को आगरा के प्रायोरिटी सेक्शन—ताज ईस्ट गेट से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन—पर पहला ट्रायल रन आयोजित किया गया था। अप लाइन पर ट्रायल के बाद डाउन लाइन पर ट्रैक बिछाने का कार्य भी अंतिम चरण में है। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही डाउन लाइन में ट्रैक, ट्रेक्शन और सिग्नलिंग का काम पूरा कर अगला ट्रायल रन किया जाएगा।
- आगरा में गूंजी शहनाइयां: 11 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, हरि बोल ट्रस्ट ने आयोजित किया भव्य सामूहिक विवाह समारोह - January 30, 2026
- प्रयागराज घमासान: क्या माघी पूर्णिमा पर झुकेंगे अधिकारी? शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रखीं चार कड़ी शर्तें - January 30, 2026
- UP की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल: देर रात 6 पीसीएस अफसरों के तबादले, अनूप मिश्रा बने मथुरा मंदिर परिसर के प्रभारी - January 30, 2026