आगरा। मेट्रो रेल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था ने सोमवार देर रात एक संभावित बड़े खतरे को समय रहते टाल दिया। मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर नियमित चेकिंग के दौरान एक युवक की जेब से आठ जिंदा कारतूस बरामद होने से स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। सुरक्षा स्कैनर में संदिग्ध आकृति दिखते ही यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (UPSSF) के जवानों ने सतर्कता बरतते हुए युवक को तुरंत रोक लिया।
युवक की पहचान 23 वर्षीय मोहित अरेला के रूप में हुई है, जो आगरा के अकबरपुर श्यामो, शमशाबाद रोड स्थित थाना एकता क्षेत्र का निवासी बताया गया है। सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल कंट्रोल रूम और थाना रकाबगंज पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो वह कारतूसों के संबंध में कोई वैध लाइसेंस या संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
तलाशी के दौरान युवक की जेब से आठ जिंदा कारतूस (.32 SBWL KF) के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड और मनकामेश्वर से ताज ईस्ट गेट तक का मेट्रो टिकट भी बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक कारतूस कहां से लाया था और मेट्रो स्टेशन आने का उसका उद्देश्य क्या था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मोहित अरेला को मौके से ही हिरासत में लेकर आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। उससे गहन पूछताछ की जा रही है, साथ ही उसके संपर्कों, पृष्ठभूमि और संभावित मंशा की भी जांच की जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो स्टेशन जैसे उच्च सुरक्षा वाले और संवेदनशील क्षेत्र में इस तरह कारतूस के साथ पहुंचना गंभीर अपराध है। जांच में यदि किसी बड़े नेटवर्क या साजिश के संकेत मिलते हैं तो और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सतर्क कर दिया गया है।
- Agra News: खेरागढ़ में भारी आक्रोश, 55 दिन बाद घायल युवक की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों ने तहसील पर लगाया जाम - January 29, 2026
- आगरा में गूँजा ‘वेदों की ओर लौटो’ का उद्घोष: आर्य महासम्मेलन से पूर्व निकली भव्य शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब - January 29, 2026
- Agra News: मानवता की मिसाल; समाजसेवी विनोद अग्रवाल ने बजाजा कमेटी को भेंट किया 10kg ऑक्सीजन कंसंट्रेटर - January 29, 2026