Agra News: सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन और फायरिंग, बमरौली कटारा में सात नामजद, दो गिरफ्तार

Crime

आगरा। थाना बमरौली कटारा क्षेत्र से कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन और फायरिंग के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए सात युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शेष पांच की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

यह मामला तब और तूल पकड़ गया जब मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया। वायरल वीडियो में अलग–अलग युवक चलती गाड़ियों के काफिले के साथ खुलेआम हथियार लहराते और फायरिंग करते स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिखी ये हरकतें न केवल गैरकानूनी हैं, बल्कि आम जनता में भय और दहशत फैलाने वाली भी बताई जा रही हैं।

जानकारी के अनुसार, संजय ठाकुर और शशांक नामक युवकों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से फायरिंग और हथियारों के प्रदर्शन से जुड़े वीडियो अपलोड किए थे। इन वीडियो को क्षेत्र में तथाकथित “भौकाल” बनाने की नीयत से साझा किया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गए।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी युवक थाना बमरौली कटारा क्षेत्र के बिझमाई गांव के निवासी हैं। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में आक्रोश के साथ-साथ डर का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन और फायरिंग गंभीर आपराधिक कृत्य है। वायरल वीडियो की सत्यता, प्रयुक्त हथियारों की लाइसेंस स्थिति और अन्य पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि फरार आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh