न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने नए कोविड प्रतिबंधों के कारण अपनी शादी टाल दी है. देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के फैलते संक्रमण के कारण नए कोविड प्रतिबंध लगाए गए हैं.
इन प्रतिबंधों के तहत किसी कार्यक्रम में 100 वैक्सीनेटेड लोगों के आने की सीमा है. इसके साथ ही दुकानों और सार्वजनिक परिवहन में मास्क पहनना अनिवार्य है.
न्यूज़ीलैंड में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 15,104 मामले सामने आए हैं जबकि 52 लोगों की मौत हुई है.
अर्डर्न ने रविवार को पत्रकारों से पुष्टि करते हुए कहा कि वो टीवी होस्ट क्लार्क गेफ़ोर्ड के साथ तय कार्यक्रम के तहत फिलहाल शादी नहीं करने जा रही हैं.
उन्होंने कहा, “मैं कोई अलग नहीं हूं न्यूज़ीलैंड के हज़ारों लोग महामारी से प्रभावित हुए हैं. सबसे अधिक दुखदायी तब होता है जब अपने क़रीबियों के साथ उनके दुख के समय भी उनके साथ न रह सको.”
न्यूज़ीलैंड में रविवार से नए प्रतिबंधों की शुरुआत हो रही है. ऐसा देश में ओमिक्रॉन के नौ मामलों की पुष्टि के बाद हो रहा है.
अधिकारियों का कहना है कि कुछ मामलों के सामने आने के बाद समूह में कम्युनिटी ट्रांसमिशन में तेज़ी देखने को मिली है.
न्यूज़ीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार इंडोर जगहों पर किसी कार्यक्रम में सिर्फ़ 100 वैक्सीनेटेड लोग या 25 आम लोग भाग ले सकते हैं. यही नियम शादी और जिम पर भी लागू होता है.
चार साल और उससे अधिक आयु के छात्रों को भी स्कूल में मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
- मनरेगा को ‘बर्बाद’ करने की साजिश? राहुल गांधी ने पूछा- मजदूरों से उनका हक छीनना ही क्या मोदी जी का मकसद है? - January 27, 2026
- UGC ड्राफ्ट एक्ट-2026 के खिलाफ आगरा में उबाल, भाजपा नेता ने खून से लिखा पीएम को पत्र, वापस लेने की मांग - January 27, 2026
- विश्वपटल पर हिन्दी और ब्रजभाषा की गूंज: आगरा विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में साहित्य का महाकुंभ, 100 से अधिक साहित्यकारों का सम्मान - January 27, 2026