आगरा: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की जिला शाखा की शुक्रवार को हुई आपातकालीन कार्यकारिणी बैठक में सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों के इस्तीफे स्वीकार नहीं किए गए। साथ ही एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि डॉक्टर के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस न होने पर वह आंदोलन शुरू करेगा।
बैठक में संगठन से जुड़े मुद्दों और हालिया घटनाक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच ने सचिव एवं अन्य सदस्यों द्वारा एक दिन पूर्व भेजे गए इस्तीफों को अस्वीकार कर दिया, जिसे कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया। गौरतलब है कि गुरुवार को सचिव सहित कुछ पदाधिकारियों ने अपने इस्तीफे भेज दिए थे।
डॉ. अनुराग बंसल प्रकरण पर IMA की कड़ी टिप्पणी
बैठक में उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल से जुड़े डॉ. अनुराग बंसल के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर भी गहन चर्चा हुई। आईएमए ने इसे सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के विपरीत और पूर्णतः अनुचित बताया। एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो वह कानूनी, लोकतांत्रिक तथा राज्यस्तरीय आंदोलन की राह अपनाएगा।
करीब 100 चिकित्सक बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. जे.एन. टंडन, डॉ. डी.वी. शर्मा, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. जयदीप, डॉ. रवि पचौरी, डॉ. अनूप दीक्षित, डॉ. संजय कुलश्रेष्ठ, डॉ. ओ.पी. यादव, डॉ. शम्मी कालरा, डॉ. स्वाति, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. आलोक मित्तल, डॉ. मुकेश भारद्वाज, डॉ. मानवेंद्र शर्मा, डॉ. पंचशील, डॉ. अभिनव, डॉ. निखिल शर्मा आदि ने अपने विचार रखे।
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025