आगरा। औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा में लंबे समय से अव्यवस्थित चल रही सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। नगर निगम से सफाई व्यवस्था हटने के बाद कई महीनों से क्षेत्र गंदगी की समस्या से जूझ रहा था।
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के सीईओ मयूर माहेश्वरी के निर्देश पर सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के आदेश जारी किए गए। इसी क्रम में यूपीसीडा आगरा की ओर से एमबीसी Empratech प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को आगरा, मथुरा समेत अन्य जगहों की सफाई की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रबंधक के निर्देश पर एक्सईएन अभिषेक यादव और जेई मुकेश भाटी के नेतृत्व में कंपनी के डायरेक्टर अभिनव नागर ने अपनी टीम के साथ ईपीआईपी और ए व वी साइट पर विशेष सफाई अभियान चलाया।
एमबीसी के मुकेश नागर ने बताया कि टीम ने 1 अगस्त से सफाई व्यवस्था की कमान संभाली है और अब तक करीब 500 टन से अधिक कूड़ा उठाकर नगर निगम के डंपिंग यार्ड तक पहुंचाया गया, जहां उसका निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मात्र एक महीने में ही क्षेत्र से कूड़े के ढेर हटा दिए गए हैं और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि टीम आगे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहेगी।
इस अभियान में गौरव वाल्मीकि, अरुण कुमार, अजय नारायण भारती, नरेंद्र भाई, भोले खरे, संदीप, लक्की, शिवकुमार, मोनू समेत अन्य लोग सक्रिय रूप से शामिल रहे।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025