मुंबई (अनिल बेदाग) : कल शाम मुंबई के लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में जाने-माने बॉलीवुड सूफी और भक्ति गायक राघव कपूर द्वारा रागीफाई (आत्मा की ध्वनि) प्रस्तुत किया गया।
राघव कपूर ने कल शाम “रागीफाई” नाम से अपने संगीत समूह का शुभारंभ किया, जहाँ उनकी टीम ने दर्शकों के बीच लगातार तीन घंटे तक शानदार प्रस्तुति दी। पुराने और नए गीतों के मेलोडी मिश्रण के साथ गायन, पारंपरिक और सूफी गीतों का भी समावेश किया गया।
इस कार्यक्रम में वायलिन पर संजीव राव, प्रिकॉशन पर श्याम एडवांकर जैसे दिग्गज संगीतकारों ने अपना योगदान दिया, जबकि कीबोर्ड पर ऋतिक भटकर, गिटार पर योगेश मोथे, संतूर पर हर्ष गायकवाड़, तबले पर अकीद जब्बार खान और ड्रम पर मितुल अजमेरी जैसे प्रशंसित संगीतकारों ने भी शानदार प्रस्तुति दी। सुमन यादव, ध्याना मेहता और मीरा पारिख जैसे गायकों ने संगीत संध्या में चार चाँद लगा दिए।
इस अवसर पर विशेष अतिथि एसीपी संजय पाटिल, मुंबई, संजीव कुमार, शोथीम.प्रोडक्शन के निदेशक और स्वदेश न्यूज़ महाराष्ट्र एवं गोवा के ब्यूरो प्रमुख और अभिनेता आशीष चटर्जी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का समर्थन अंबिका म्यूजिक ज़ोन ने किया, प्रोडक्शन, स्टेज और साउंड धाना साउंड द्वारा, वीडियो प्रबंधन अदजान द्वारा और मेधा अंतानी ने कार्यक्रम की मेज़बानी की।
-up18News
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025