मौलवी द्वारा की गई पिटाई का किशोरी ने लिया बदला, गुस्से में बेड में बंद कर ली 11 माह के मासूम की जान, पुलिस जांच में जुटी

Crime

यूपी के बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव के मदरसे में पढ़ने वाली एक किशोरी ने मौलवी की पिटाई से क्षुब्ध होकर ऐसा कदम उठाया, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया. गुस्से में आकर किशोरी ने मौलवी के रिश्तेदार के मासूम बेटे को बेड के अंदर छिपा दिया, जहां दम घुटने से उसकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, करीब एक हफ्ते पहले मौलवी ने सबक याद न करने पर एक किशोरी को जमकर पीटा था. इस घटना को वह भूला नहीं पाई और मन में बदले की भावना पनप गई. रविवार को मौका पाकर किशोरी ने मौलवी के रिश्तेदार शहजाद के 11 माह के बेटे दलहा को पकड़ लिया और उसे मौलवी के कमरे में रखे बेड के भीतर बंद कर दिया. मासूम बच्चे का दम घुटने लगा और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई.

रविवार को जब परिजन बच्चे की तलाश कर रहे थे, तभी बेड से बदबू आने पर उसे खोला गया. भीतर से दलहा का शव बरामद हुआ तो पूरे गांव में मातम छा गया. परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. मदरसे में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिसमें किशोरी की हरकत साफ दिखाई दी.

फिलहाल फुटेज को कब्जे में लेकर पुलिस ने किशोरी को हिरासत में लिया है और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि शुरुआती पूछताछ में किशोरी ने कबूल किया कि मौलवी द्वारा की गई पिटाई से आहत होकर उसने यह कदम उठाया है.

वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से पड़ताल की जा रही है. फिलहाल किशोरी से पूछताछ जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की विवेचना और कानूनी कार्रवाई जारी है.

साभार सहित

Dr. Bhanu Pratap Singh