यूपी के बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव के मदरसे में पढ़ने वाली एक किशोरी ने मौलवी की पिटाई से क्षुब्ध होकर ऐसा कदम उठाया, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया. गुस्से में आकर किशोरी ने मौलवी के रिश्तेदार के मासूम बेटे को बेड के अंदर छिपा दिया, जहां दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, करीब एक हफ्ते पहले मौलवी ने सबक याद न करने पर एक किशोरी को जमकर पीटा था. इस घटना को वह भूला नहीं पाई और मन में बदले की भावना पनप गई. रविवार को मौका पाकर किशोरी ने मौलवी के रिश्तेदार शहजाद के 11 माह के बेटे दलहा को पकड़ लिया और उसे मौलवी के कमरे में रखे बेड के भीतर बंद कर दिया. मासूम बच्चे का दम घुटने लगा और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई.
रविवार को जब परिजन बच्चे की तलाश कर रहे थे, तभी बेड से बदबू आने पर उसे खोला गया. भीतर से दलहा का शव बरामद हुआ तो पूरे गांव में मातम छा गया. परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. मदरसे में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिसमें किशोरी की हरकत साफ दिखाई दी.
फिलहाल फुटेज को कब्जे में लेकर पुलिस ने किशोरी को हिरासत में लिया है और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि शुरुआती पूछताछ में किशोरी ने कबूल किया कि मौलवी द्वारा की गई पिटाई से आहत होकर उसने यह कदम उठाया है.
वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से पड़ताल की जा रही है. फिलहाल किशोरी से पूछताछ जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की विवेचना और कानूनी कार्रवाई जारी है.
साभार सहित
- ’डायरिया से डर नहीं’: आगरा में बच्चों को दस्त से बचाने की बड़ी पहल, स्टाफ नर्सों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण - January 31, 2026
- आगरा में आयुष्मान कार्ड का महा-अभियान: 1 फरवरी से घर-घर पहुंचेंगे कार्ड, कोटेदारों को मिली बड़ी जिम्मेदारी - January 31, 2026
- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का मजबूत प्रदर्शन, नया बिज़नेस प्रीमियम 31,326 करोड़ रुपये पर पहुंचा - January 31, 2026