मुंबई (अनिल बेदाग) : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान अब कहानी में एक बड़ा बदलाव लाने वाला है। जल्द ही दर्शक देखेंगे कि राजा जयचंद की बेटी राजकुमारी संयोगिता का बड़ा रूप नजर आएगा, जिसे एक्ट्रेस प्रियांशी यादव निभाएंगी। उनकी एंट्री के साथ शो में एक नया दौर शुरू होगा, जिसमें और गहरी भावनाएं और इतिहास की मशहूर प्रेम कहानी पृथ्वीराज और संयोगिता दिखाई जाएगी।
अपनी एंट्री को लेकर प्रियांशी ने कहा, “मैं इतने बड़े शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश और आभारी हूं। पृथ्वीराज और संयोगिता की प्रेम कहानी इतिहास की सबसे मशहूर और यादगार कहानियों में से एक है। यह पहली बार है जब मैं कोई ऐतिहासिक किरदार निभा रही हूं। संयोगिता का किरदार मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि वह सिर्फ एक सुंदर राजकुमारी ही नहीं, बल्कि एक बहादुर और मजबूत योद्धा भी थी। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस नए दौर से जुड़ेंगे।”
देखिए ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’, सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर।
-up18News
- शंकराचार्य का योगी सरकार को ’40 दिन’ का अल्टीमेटम, गाय को घोषित करो ‘राज्यमाता’ नही तो लखनऊ में होगा संत समाज का बड़ा समागम - January 30, 2026
- सभी व्यापार समझौतों की जननी – भारत-ईयू के लिए एक विशाल छलांग - January 30, 2026
- ‘डबल इंजन’ ही नहीं डिब्बे भी आपस में टकरा रहे…महोबा विवाद पर अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर बड़ा तंज - January 30, 2026