सावधानी ही सुरक्षा है: बोन एंड जॉइंट वीक से आगरा में जगेगी जागरूकता की अलख

HEALTH

यातायात नियमों का पाठ पढ़ाएगी आगरा ऑर्थोपेडिक समिति

Live Story Time 

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.

आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी (एओएस) 3 से 10 अगस्त तक “बोन एंड जॉइंट वीक” मना रही है। इस आयोजन का उद्देश्य है—सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जनमानस को जागरूक करना और उन्हें सतर्क बनाना।

पोस्टर विमोचन से हुआ शुभारंभ

इस अभियान की जानकारी देने हेतु ओम मेडिकल परिसर, खंदारी में पोस्टर विमोचन समारोह आयोजित हुआ। समारोह में डॉ. अतुल अग्रवाल (अध्यक्ष), डॉ. अनुपम गुप्ता (सचिव) और डॉ. संजीव बोहरा (कोषाध्यक्ष) ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

3 अगस्त: जागरूकता रैली से होगा आगाज़

3 अगस्त को “जान बचाओ – जीवन बचाओ” थीम पर एक रोड सेफ्टी रैली निकाली जाएगी। यह रैली सुबह 6:30 बजे अग्रवन वाटर वर्क्स क्रॉसिंग से प्रारंभ होकर शॉप स्क्वायर मॉल, संजय प्लेस होते हुए स्पीड कलर लैब पर समाप्त होगी। रैली का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी हरी झंडी दिखाकर करेंगे।

4 अगस्त: वरिष्ठ नागरिकों के लिए एल्डरली क्लीनिक

4 अगस्त को “ओल्ड इज गोल्ड” अभियान के तहत ओम मेडिकल कॉम्प्लेक्स, खंदारी में सुबह 10 बजे से निशुल्क एल्डरली क्लीनिक की शुरुआत होगी, जिसका शुभारंभ सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव करेंगे।

इसके अलावा शहर के अन्य प्रतिष्ठित हॉस्पिटल्स जैसे—डॉ. अतुल अग्रवाल क्लीनिक, गोयल सिटी हॉस्पिटल, सार्थक हॉस्पिटल, चंद्रा हॉस्पिटल, सरन आश्रम, ईश्वरी देवी और लीलावती हॉस्पिटल में भी क्लीनिक प्रारंभ किए जाएंगे।

5 अगस्त: स्वास्थ्य है जीवन की रेखा

“सनशाइन इज़ लाइफलाइन” थीम पर आधारित कार्यक्रम खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, दयालबाग में सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक आयोजित होगा। इसमें डॉ. सुशील गुप्ता (एमडी फिजीशियन) मुख्य वक्ता रहेंगे।

6 अगस्त: वॉकिंग वर्कशॉप

पालीवाल पार्क में वॉकिंग वर्कशॉप होगी जिसमें एओएस द्वारा बताया जाएगा कि मॉर्निंग वॉक करते समय किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है और कौन सी आदतें नुकसानदायक हो सकती हैं।

7 अगस्त: शहर भर में फिजियोथैरेपी सेशन्स

इस दिन आगरा शहर के समस्त ऑर्थोपेडिक क्लीनिक और हॉस्पिटल्स में फिजियोथैरेपी सेशन्स आयोजित किए जाएंगे।

8 अगस्त: सीएमई व अवार्ड समारोह

होटल लेमन ट्री, खंदारी बायपास पर शाम 4 बजे “एजिंग विद ग्रेस, लिविंग विद डिग्निटी” थीम पर सीएमई का आयोजन होगा। इसमें “आगरा गोल्डन अचीवर्स अवार्ड” भी वितरित किए जाएंगे।

9 अगस्त: रियायती जांच शिविर

शहर के ऑर्थोपेडिक क्लीनिक और अस्पतालों में सब्सिडी आधारित पैथोलॉजी जांच की व्यवस्था की जाएगी।

10 अगस्त: वृद्धजनों की सेवा से होगा समापन

सप्ताह का समापन रामलाल वृद्धाश्रम, सिकंदरा में वृद्धजनों के लिए एक निःशुल्क मेडिकल कैंप के आयोजन से होगा। यह सेवा शाम 4 बजे प्रारंभ होगी।

कार्यक्रम का उद्देश्य

डॉ. अतुल अग्रवाल, डॉ. अनुपम गुप्ता और डॉ. संजीव बोहरा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य है—यातायात के नियमों के पालन हेतु जनता को प्रेरित करना ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

उपस्थित विशिष्टजन

समारोह में डॉ. अशोक विज, डॉ. संजय चतुर्वेदी, डॉ. अमृत गोयल, डॉ. प्रमोद गुप्ता, डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ, डॉ. गौरव राजपाल एवं डॉ. अभिमन्यु सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


 संपादकीय: जीवन की गति थमे नहीं, पर रहे सुरक्षित

बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं की भयावहता के इस दौर में आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी का यह प्रयास समाज के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाशस्तंभ के समान है। सिर्फ दुर्घटनाओं के बाद उपचार ही नहीं, अपितु दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मानसिक और सामाजिक चेतना जगाना, एक चिकित्सा संगठन की सामाजिक ज़िम्मेदारी को दर्शाता है।

बोन एंड जॉइंट वीक में वृद्धों की सेवा, युवाओं की सुरक्षा और सामूहिक जागरूकता जैसे कार्य, चिकित्सा को मानवीयता से जोड़ते हैं। यह सप्ताह न केवल स्वास्थ्य की दिशा में एक कदम है, बल्कि आगरा शहर को सुरक्षित, सजग और संवेदनशील बनाने की दिशा में एक प्रेरक पहल भी।

हमें चाहिए कि हम इस प्रयास में सहभागी बनें, ताकि सड़क पर जीवन चलता रहे—पर बिना खतरे के, बिना आंसुओं के।

Dr. Bhanu Pratap Singh