Agra, Uttar Pradesh, India. माउंट लिट्रा जी स्कूल आगरा में लोहड़ी पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री स्पर्श बंसल, विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री रंजीता रानी, प्रबंधक श्री अंकुर काबरा और समस्त स्टाफ उपस्थित था। कोरोना परिस्थितियों को ध्यान में रखकर सभी नियमों का पालन करते हुए या त्योहार मनाया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्री रंजीता रानी ने लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित की I इसके बाद समस्त विद्यालय परिवार ने इस पवित्र अग्नि की परिक्रमा करते हुए मंगल कामनाएँ कीं। सभी के मन में एक कामना ज़रूर थी कि समाज सभी प्रकार के संक्रमण से मुक्त हो। नए अनाज के दानों के साथ समाज समाज की बुराईयाँ लोहड़ी की पवित्र अग्नि में भस्म हो रही थीं
इसके बाद ढोल की ताल पर सबके कदम थिरकने लगे। इस छोटे से आयोजन में जैसे एक छोटा सा पंजाब माउंट लिट्रा में उपस्थित हो गया था। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री स्पर्श बंसल ने अपने वक्तव्य में कहा कि नई फसल के आगमन की खुशी का यह त्यौहार सबके मन में भी एक नई स्फूर्ति और उमंग लाता है। हर तरफ एक नवीनता का संचार होता है और पुरानी बुराइयां नष्ट हो जाती हैं।
प्रधानाचार्य रंजीता रानी ने कहा कि हमारे यह पारंपरिक त्योहार वैज्ञानिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। लोहड़ी की अग्नि के ताप और पवित्रता से वातावरण का संक्रमण दूर होता है और एक स्वस्थ जीवन की स्थापना होती है।
प्रबंधक श्री अंकुर काबरा ने इस अवसर पर सभी को बधाई दी और कहा कि हमारे त्योहार हमारी परंपरा और संस्कारों के परिचायक हैं हम विद्यालय परिसर में इस तरह के आयोजन करते हैं जिससे बच्चे अपनी परंपराओं के साथ जुड़े रहे।♥