142 रोगियों को मिला विशेषज्ञों से परामर्श, फ्री टेस्ट भी किए गए, सेवा भावना के साथ हुआ आयोजन
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.
आगरा। सामाजिक सेवा की भावना को साकार करते हुए माधव मिलन एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में, नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइज़ेशन के सहयोग से मासिक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार, दिनांक 6 जुलाई 2025 को सरस्वती शिशु मंदिर, विजय नगर कॉलोनी में किया गया। प्रातः 8 बजे से प्रारंभ हुआ यह शिविर दोपहर तक सेवा भाव से चला, जिसमें कुल 142 नागरिकों ने लाभ उठाया।
वरिष्ठ चिकित्सकों ने दिए परामर्श
नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े कई जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शिविर में अपनी सेवाएँ दीं। इनमें डा. पवन गुप्ता, डॉ. राघवेंद्र दुबे, डॉ. मनोज धर, डॉ. देवेश प्रताप सिंह, डॉ. असीम गुप्ता और डॉ. अभिलाषा गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल रहे। इन विशेषज्ञों ने विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों को उचित परामर्श और दिशा निर्देश दिए।
रक्त, हृदय और फेफड़ों की जांच भी हुई
नोवल डायग्नोस्टिक्स की ओर से शैंकी जैन और राम कुमार ने निशुल्क रक्त जांच की सुविधा प्रदान की। वहीं, सिफला टीम के डॉक्टर योगेंद्र अग्रवाल, पारस कुमार और रशीद खान द्वारा फेफड़ों एवं हृदय की जांच की गई। यह जांच आधुनिक यंत्रों द्वारा की गई, जिससे मरीजों को सटीक जानकारी मिली।
कैल्शियम और विटामिन B12 की जांच
सन फार्मा की ओर से डॉ. गुरुप्रीत सिंह, नितिन गुप्ता और अज्ञात कुमार ने शिविर में आए मरीजों का कैल्शियम एवं विटामिन B12 की जांच कर उनकी पोषण स्थिति का आकलन किया। इससे कई मरीजों को अपनी कमजोरी और थकान का कारण समझने में मदद मिली।
सुदृढ़ संचालन और व्यवस्थित प्रबंधन
शिविर का संचालन आलोक आर्य द्वारा संयमित एवं अनुशासित ढंग से किया गया, जिससे सभी मरीजों को समय से परामर्श मिल पाया। व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने में अशोक अग्रवाल (श्याम जी टंच), अजय तोशनिवाल, अजय भावलपुरिया, नरेंद्र सूद, पार्षद ऋषव गुप्ता, अशोक मोदी, अंकुर गुप्ता एवं श्रीमती ललतेश गुप्ता ने सक्रिय भूमिका निभाई।
✍️ संपादकीय टिप्पणी
स्वास्थ्य सेवा का जन-जन तक पहुंचना ज़रूरी
विजय नगर कॉलोनी में आयोजित यह चिकित्सा शिविर महज एक आयोजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक संकल्प था – “स्वस्थ समाज, सशक्त राष्ट्र” की दिशा में एक सार्थक कदम। जब समाज के जिम्मेदार संगठन, डॉक्टर और स्वयंसेवक साथ आकर लोगों की पीड़ा हरने का काम करते हैं, तब सेवा का स्वरूप पवित्र हो जाता है।
यह शिविर न केवल 142 लोगों को राहत देने का माध्यम बना, बल्कि यह संदेश भी दिया कि सामूहिक प्रयास से ही समाज को बेहतर और रोगमुक्त बनाया जा सकता है।
हम आशा करते हैं कि इस प्रकार के शिविरों की श्रृंखला नियमित रूप से जारी रहेगी, और आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों तक इसका लाभ पहुंचेगा। माधव मिलन, संघ एवं सभी चिकित्सकों की यह पहल वास्तव में सराहनीय है और अनुकरणीय भी।
Dr Bhanu Pratap Singh
- Sanjay Mishra Stars in Kunal Shamshere Malla’s ‘5th September’ – Trailer Unveiled for Inspiring Tribute to Mentors - July 7, 2025
- One Nation, One Election: A Vision for a Stronger and Faster India - July 7, 2025
- Acharya Dr Vivek Panchtatw bridges ancient wisdom and modern living through Vedic sciences - July 7, 2025