आगरा में मेट्रो का पहला कॉरिडोर ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक बन रहा है। इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों है, जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन हैं। इस कॉरिडोर में 6 कि. मी. लंबे प्रायोरिटी सैकशन में सफलतापूर्वक मेट्रो का संचालन किया जा रहा है। अगले साल यानी 2026 मार्च में ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक मेट्रो दौड़ने लगेगी। दूसरे कॉरिडोर का पहला पियर कैप रखा गया.
वहीं, आगरा कैंट से कालिंदी विहार के मध्य लगभग 16 किलोमीटर लंबे दूसरे कॉरिडोर में 14 एलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। शनिवार को पहला पीयर कैप रखा गया पिलर कैप को प्रीकास्ट तकनीक से डौकी स्थित कास्टिंग यार्ड में बनाया जा रहा है। पिलर कैप का वजन 65 टन है। इसकी लंबाई 9.6 मीटर, चौड़ाई 2.9 मीटर और गहराई 1.8 मीटर है। इसके परिनिर्माण लिए 400 टन की क्रेन का इस्तेमाल किया गया है।
आगरा कॉलेज पर बनेगा इंटरचेंज
आगरा कॉलेज पर बनने वाला मेट्रो स्टेशन सबसे खास होगा, यहां इंटरचेंज स्टेशन बनेगा, यह स्टेशन दोनों कॉरिडोर को आपस में कनेक्ट करेगा. पहले कॉरिडोर ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा तक होगा तो वहीं दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक होगा, इन दोनों ही कॉरिडोर का इंटरचेंज स्टेशन आगरा कॉलेज होगा
आगरा मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट सदर बाजार प्रतापपुरा कलैक्ट्रेट ( फ्यूचर स्टेशन- सुभाष पार्कें आगरा कॉलेज हरीपर्वत संजय प्लेस एमजी रोड सुल्तानगंज की पुलिया कमला नगर रामबाग फाउंड्री नगर मंडी समिति कालिंदी विहार
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025