आगरा: कमलानगर का एक व्यापारी साइबर अपराधियों का शिकार हो गया। ठगों ने उसकी आईडी हैक करके रिश्तेदारों से रुपये ऐंठ लिए। व्यापारी को आईडी हैक होने के बारे में पता चला तब तक कुछ रिश्तेदार ठगों को रुपये भेज चुके थे।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कमलानगर की प्रमोद वाटिका निवासी व्यापारी विकास गंभीर को सुबह साढ़े ग्यारह बजे जानकारी मिली कि उनकी आईडी हैक हो गई है। साइबर अपराधियों ने उनकी आईडी से उनके कांटेक्ट लिस्ट तक पहुंच बनाई और उनके नाम से एक के बाद एक संदेश भेजने शुरू किए। इन संदेशों में रिश्तेदारों से रुपये की मांग की गई थी। कुछ रिश्तेदारों ने झांसे में आकर पैसे भेज भी दिये।
इसके बाद विकास को यह जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर फोन किया। लेकिन हेल्पलाइन पर संपर्क नहीं हो सका। व्यापारी ने इसके बाद 112 नंबर पर कॉल किया, जहां उन्हें थाने जाने के लिए कहा गया। कमला नगर थाने से उन्हें साइबर अपराध सेल में भेज दिया गया।
अंततः तीन घंटे बाद उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई। इस दौरान उनके कुछ रिश्तेदारों ने साइबर अपराधियों के झांसे में आकर पैसे भेज दिए थे। व्यापारी के पास लगातार फोन आते रहे, जिसमें उनके रिश्तेदारों ने बताया कि ठगों ने पैसे भेजने का दबाव डाला था।
- Agra News: आईएसबीटी पर खड़े वाहनों में लगी अचानक आग, सात वाहन जलकर हुए खाक - March 12, 2025
- Agra News: बाइक सवार युवकों ने होलिका में लगा दी दो दिन पहले ही आग, आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर किया रोड जाम - March 12, 2025
- Agra News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर व्यापारी से 42.5 लाख की ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार - March 12, 2025