Agra, Uttar Pradesh, India. सेवाभारती आगरा ने रविवार को पीवीआर पब्लिक स्कूल, नयाबांस, लोहामंडी में नवरात्र के मौके पर कन्यापूजन किया। भाजपा बृज क्षेत्र की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की संयोजक एवं समाजसेवी डॉ. बीना लवानिया ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर छो 251 बालिकाओं को तिलक कर सामूहिक भोजन कराया। फिर सभी अतिथियों ने उनके पैर छूकर पूजा की।
सेवाभारती के आगरा विभाग के अध्यक्ष वीरेंद्र वार्ष्णेय ने बच्चों से राष्ट्र भक्ति की कविता एवं गीत गायन कराया। मुख्य-अतिथि डॉ. बीना लवानिया ने बच्चो से राष्ट्रीय भावना के संबंधित सवाल पूछे। बच्चों से भारत के प्रधानमंत्री का नाम पूछा तो सभी ने नरेन्द्र मोदी बताया।

डॉ. लवानिया ने सभी बच्चों को अपनी तरफ से पाठ्य सामग्री के तौर पर कापियां, पेन, पेंसिल और रबर आदि वितरित किए। कार्यक्रम में आयोजक प्रिया श्रीवास्तव,पवन श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद सुनील जैन पूनम आदि उपस्थित रहे।
https://www.youtube.com/watch?v=YTHhRCLO148iveStoryTime
- बिहार की बेटी को न्याय कब? तेज प्रताप यादव ने लिखा पीएम मोदी और सीएम योगी को पत्र, स्नेहा सिंह हत्याकांड में खोला मोर्चा - January 21, 2026
- आगरा में गूंजेगा साइरन: 23 जनवरी को पुलिस लाइन में होगी ‘ब्लैक आउट’ मॉक ड्रिल, हवाई हमले से बचाव का होगा अभ्यास - January 21, 2026
- आगरा-अलीगढ़ मंडल की स्वास्थ्य सेवाओं पर मिशन निदेशक सख्त, लापरवाह अधिकारियों को वेतन रोकने की चेतावनी - January 21, 2026